भारतीय टीम ने इंग्लैंड को चेन्नई में हुए दूसरे टेस्ट मैच में 317 रनों से हराया। इंग्लैंड को भारत की ओर से मैच जीतने के लिए 482 रनों का लक्ष्य मिला जिसके जवाब में अंग्रेजों की पूरी टीम 164 रनों पर ही ढ़ेर हो गई।
हालांकि इंग्लैंड की तरफ से ऑलराउंडर मोईन अली ने आखिरी में ताबड़तोड पारी खेली और 18 गेंदों में 43 रन बनाए। मोईन ने इस दौरान कुल 5 छक्के लगाने का कारनामा किया। इस स्पिन ऑलराउंडर की बेहतरीन पारी को देखकर भारतीय कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने कहा कि आईपीएल में एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को मोईनी अली को नीलामी में खरीदने के बारे में सोचना चाहिए।
आकाश का कहना है कि धोनी को मोईन जैसे खिलाड़ी रास आते हैं और वो इस टीम के लिए मैचों को बेहतरीन ढ़ंग से फिनिश कर सकते हैं। इसके अलावा चेन्नई की पिच पर वो अपनी स्पिन गेंदबाजी से कहर बरपा सकते हैं।