टीम इंडिया के पूर्व टेस्ट सलामी बल्लेबाज और मौजूदा कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह पर तंज कसा है। दरअसल, जय शाह ने भारतीय क्रिकेट की बेंच स्ट्रेंथ में गहराई का जिक्र किया था। जय शाह ने कहा था कि टीम इंडिया का बेंच स्ट्रेंथ काफी ज्यादा मजबूत है और वो 50 खिलाड़ियों का पूल तैयार करने पर जोर दे रहे हैं।
अपने यूट्यूब चैनल पर बोलते हुए आकाश चोपड़ा ने इसी बात का जिक्र करते हुए कहा, 'हमारे माननीय बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा था कि एनसीए के प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण की मदद से वो 50 खिलाड़ियों का पूल तैयार कर रहे हैं। इतनी गहराई के चलते आप एक भारतीय के रूप में गर्व महसूस करते हैं। लेकिन आपको इसे समझने की भी जरूरत है।'
आकाश चोपड़ा ने आगे कहा, 'भारत ने श्रीलंका में दूसरे दर्जे की टीम भेजी थी जहां चेतन सकारिया, देवदत्त पडिक्कल और रुतुराज गायकवाड़ ने डेब्यू किया था। उस दौरे पर जो कुछ भी हुआ उसके बाद, हमारा बहुत मजाक उड़ा था क्योंकि हमने कहा था कि हम दो टीमों को मैदान में उतारेंगे और हर जगह जीतेंगे।'
#CricketTales - जब सचिन तेंदुलकर, अनिल कुंबले और वीवीएस लक्ष्मण जैसे टॉप क्रिकेटर अजय जडेजा की कप्तानी में कॉमनवेल्थ गेम्स 1998 में खेलने के लिए कुआलालंपुर गए।#CommonWealthGames #SachinTendulkar https://t.co/NSx98KOjwV
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) July 24, 2022