Advertisement

आकाश चोपड़ा ने जय शाह को दिखाया आईना

पिछले कुछ सालों में भारतीय बेंच स्ट्रेंथ ने बहुत सारे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को देखा है। बावजूद इसके जब टीम इंडिया की बेंच स्ट्रेंथ श्रीलंका और साउथ अफ्रीका में आजमाई गई तब नतीजे कुछ और थे।

Advertisement
Cricket Image for Aakash Chopra Takes A Dig On Bcci Secretary Jay Shah
Cricket Image for Aakash Chopra Takes A Dig On Bcci Secretary Jay Shah (BCCI secretary Jay Shah)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Jul 24, 2022 • 11:10 PM

टीम इंडिया के पूर्व टेस्ट सलामी बल्लेबाज और मौजूदा कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह पर तंज कसा है। दरअसल, जय शाह ने भारतीय क्रिकेट की बेंच स्ट्रेंथ में गहराई का जिक्र किया था। जय शाह ने कहा था कि टीम इंडिया का बेंच स्ट्रेंथ काफी ज्यादा मजबूत है और वो 50 खिलाड़ियों का पूल तैयार करने पर जोर दे रहे हैं।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
July 24, 2022 • 11:10 PM

अपने यूट्यूब चैनल पर बोलते हुए आकाश चोपड़ा ने इसी बात का जिक्र करते हुए कहा, 'हमारे माननीय बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा था कि एनसीए के प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण की मदद से वो 50 खिलाड़ियों का पूल तैयार कर रहे हैं। इतनी गहराई के चलते आप एक भारतीय के रूप में गर्व महसूस करते हैं। लेकिन आपको इसे समझने की भी जरूरत है।'

Trending

आकाश चोपड़ा ने आगे कहा, 'भारत ने श्रीलंका में दूसरे दर्जे की टीम भेजी थी जहां चेतन सकारिया, देवदत्त पडिक्कल और रुतुराज गायकवाड़ ने डेब्यू किया था। उस दौरे पर जो कुछ भी हुआ उसके बाद, हमारा बहुत मजाक उड़ा था क्योंकि हमने कहा था कि हम दो टीमों को मैदान में उतारेंगे और हर जगह जीतेंगे।'

यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप में गोल्डन बैट जीतने वाले 3 भारतीय खिलाड़ी, 1 नाम चौंकाने वाला

आकश चोपड़ा ने कहा, 'भारत 2022 में दक्षिण अफ्रीका में एक भी मैच नहीं जीत सका था। तो अचानक आपको एहसास हुआ कि आप जिस गहराई की बात कर रहे हैं वह वास्तव में वहां नहीं है। यह एक रियलिटी चेक की तरह था।'

Advertisement

Advertisement