Aakash Madhwal Met Rohit Sharma and Ritika Sajdeh: जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम (Sawai Mansingh Stadium) में खेले गए IPL 2025 के 50वें मुकाबले में तेज़ गेंदबाज़ आकाश मधवाल को राजस्थान रॉयल्स (RR) के लिए अपना डेब्यू करने का मौका मिला। अपनी पुरानी टीम के खिलाफ वो विकेट तो नहीं ले पाए लेकिन अपनी गेंदबाजी से उन्होंने जरूर प्रभावित किया।
इस मैच के बाद आकाश एक और वजह से सुर्खियों में रहे। मैच के बाद आकाश मधवाल को मुंबई इंडियंस के अपने पूर्व कप्तान रोहित शर्मा से मिलते हुए दिखे और इस दौरान वो सम्मानपूर्वक अभिवादन करते हुए हाथ जोड़कर रोहित से मिले। दोनों के बीच बातचीत भी हुई, जिसमें रोहित ने स्टैंड में अपनी पत्नी रितिका सजदेह की ओर इशारा किया और मधवाल ने रितिका को भी हाथ जोड़कर नमस्ते कहा। इतना ही नहीं, बाद में आकाश ने राजस्थान रॉयल्स की जर्सी पर रोहित का ऑटोग्राफ भी लिया। इस घटना का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।
No one can earn this with money
— (@SavageFlyy) May 1, 2025
Rohit Sharma | Akash Madhwal pic.twitter.com/4gRHYrJlDv pic.twitter.com/r28CI8UiUJ
मधवाल, जो अब रॉयल्स सेटअप का हिस्सा हैं, ने दो सीजन पहले रोहित के नेतृत्व में अपना आईपीएल डेब्यू किया था। उस अभियान में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 5 रन पर 5 विकेट का ऐतिहासिक स्पेल भी शामिल था, जो लीग में किसी अनकैप्ड भारतीय द्वारा अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था। हालांकि, गुरुवार की रात को कहानी बिल्कुल अलग रही। आईपीएल 2025 सीजन का अपना पहला मैच खेलते हुए, मधवाल विकेट से चूक गए और चार ओवर में 39 रन दिए।
This is toooo much from Madhwal, I am getting jealous pic.twitter.com/9lZ1gZESAu
— Kusha Sharma (@Kushacritic) May 1, 2025