Aamer Jamal Reaction After Champions Trophy 2025 Snub: मौजूदा चैंपियन पाकिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। टूर्नामेंट 19 फरवरी से पाकिस्तान और यूएई में खेला जाएगा। टीम में ओपनिंग बल्लेबाज फखर जमान की वापसी हुई है, जबकि एक ऐसा खिलाड़ी भी है जिसके टीम में होने की पूरी उम्मीद थी लेकिन उसे नज़रअंदाज कर दिया गया।
जी हां, हम बात कर रहे हैं पाकिस्तान के ऑलराउंडर आमिर जमाल की, जिन्हें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम में जगह नहीं दी गई है। इस मल्टीनेशन टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तानी टीम में ना चुने जाने के बाद आमिर जमाल ने इशारों-इशारों में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) पर कटाक्ष किया है। मशहूर पाकिस्तानी पत्रकार आरफा फिरोज जाक ने सोशल मीडिया पर जमाल के इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट की गई स्टोरी का स्क्रीनशॉट शेयर किया है।
जमाल ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा, 'अगर धोखे का चेहरा होता तो।'
Aamir Jamal sad on his latest IG story!
— Arfa Feroz Zake (@ArfaSays_) January 31, 2025
INSIDE NEWS - PCB Selectors had told Aamir Jamal for his inclusion in the squad of Champions Trophy but dropped him at the last moment and picked Faheem Ashraf. #CT25 pic.twitter.com/bJZswbhfrO