Advertisement

एरोन फिंच बने ऑस्ट्रेलियाई टी-20 टीम के कप्तान

जॉर्ज बेली द्वारा ऑस्ट्रेलियाई टी-20 टीम के कप्तान पद को छोड़ने के बाद अपनी

Advertisement
Aaron Finch
Aaron Finch ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 08, 2015 • 06:12 PM

मेलबर्न/नई दिल्ली, 08 सितम्बर (हि.स.) । जॉर्ज बेली द्वारा ऑस्ट्रेलियाई टी-20 टीम के कप्तान पद को छोड़ने के बाद अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिये मशहूर एरोन फिंच को टी20 टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। कप्तान बनाये जाने के बाद फिंच ने कहा कि वह सम्मानित महसूस कर रहे हैं और इस बड़ी जिम्मेदारी को लेकर रोमांचित हैं।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 08, 2015 • 06:12 PM

उन्होंने कहा कि खेल के किसी भी प्रारूप में देश का कप्तान बनने का सपना हर युवा क्रिकेटर देखता है। यह बहुत बड़ा आश्चर्य था लेकिन रोड मार्श का फोन सुनकर बहुत अच्छा लगा। फिंच ने कहा कि इससे पहले कप्तानी करते हुए मैंने कभी नहीं सोचा था कि इसके बाद में मुझे राष्ट्रीय टीम की जिम्मेदारी संभालनी पड़ेगी। मेरा लक्ष्य केवल सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बनना था और मैं यही कर सकता था लेकिन भाग्य से यह जिम्मेदारी मुझे मिल गयी।

Trending

उन्होंने कहा कि मैं भाग्यशाली रहा हूं कि मुझे कुछ बेहतरीन कप्तानों के साथ खेलने का मौका मिला। इनमें माइकल क्लार्क और जार्ज बेली भी शामिल हैं और उनसे मुझे काफी कुछ सीखने को मिला। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 18 टी20 मैचों में 41.25 की औसत और 156 की स्ट्राइक रेट से रन बनाने वाले इस सलामी बल्लेबाज ने कहा, ‘‘मैं इस भूमिका में अपनी जी जान लगा दूंगा क्योंकि 18 महीने के अंदर हमें आईसीसी विश्व टी20 में हिस्सा लेना है। यह काफी रोमांचक होगा।"

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द

Advertisement

TAGS
Advertisement