Advertisement

अपनी किताब में डिविलियर्स ने खोले कई भयानक राज, डिविलियर्स के साथ हुई थी ऐसी बईमानी

2 सितंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। 8 सितंबर को रिलीज होने वाली एबी डिविलियर्स पर लिखी गई किताब एबी: द ऑटोबायोग्राफी,  में डिविलियर्स ने काफी राज खोले हैं। अपने किताब में डिविलियर्स ने बताया कि साउथ अफ्रीकी टीम का एक मात्र

Advertisement
अपनी किताब में डिविलियर्स ने खोले कई भयानक राज, डिविलियर्स के साथ हुई थी ऐसी
अपनी किताब में डिविलियर्स ने खोले कई भयानक राज, डिविलियर्स के साथ हुई थी ऐसी ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Sep 02, 2016 • 06:06 PM

2 सितंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। 8 सितंबर को रिलीज होने वाली एबी डिविलियर्स पर लिखी गई किताब एबी: द ऑटोबायोग्राफी,  में डिविलियर्स ने काफी राज खोले हैं। अपने किताब में डिविलियर्स ने बताया कि साउथ अफ्रीकी टीम का एक मात्र सपना है वर्ल्ड कप जीतना। इसके अलावा डिविलियर्स ने इस किताब के जरीए न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में हार के बारे में काफी कुछ कहा है। खुशखबरी: आईपीएल के बाद अब भारत में इंडियन चैंपियंस लीग की शुरुआत होगी

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
September 02, 2016 • 06:06 PM

डिविलियर्स ने खुलासा करते हुए कहा है कि सेमीफाइनल मैच के पहले शाम को साउथ अफ्रीका की पूरी टीम की बैठक हुई और अचानक से उस बैठक के बाद मुझे बुलाया गया और सूचित किय गया कि सेमीफाइनल मैच के लिए फिलेंडर को टीम में वापस लिया जा रहा है क्योंकि उन्होंने फिटनेट टेस्ट पास कर लिया है। फिलेंडर को टीम में एबॉट की जगह शामिल किया गया है। Breaking News: युवराज सिंह ने रिटायरमेंट के समय का किया एलान

Trending

इस अचानक से हुए बदलाव के बारे में डिविलियर्स ने कहा है कि “ मुझे यह निर्णय बिल्कुल ही अटपटा सा लगा कि कैसे एक घायल खिलाड़ी फिट होकर तुंरच बाद टीम में वापसी कर सकता है। मुझे लगा कि फिलेंडर को टीम में शामिल करने के पीछे उनका न्यूजीलैंड से ताल्लुक रखना होगा इसके अलावा फिलेंडर गेंद को दोनों तरफ से घूमा सकते हैं शायद ये सोचकर ही महत्वपूर्ण मैच में टीम में शामिल किया गया हो। 5 ऐसे मौके जब धोनी साबित हुए फुस्स, नहीं जीता पाए भारत को

लेकिन इसके पीछे और भी कई कारण हो सकते हैं। इसके अलावा फिलेंडर की टीम में वापसी को लेकर डिविलियर्स ने ये भी निष्कर्ष निकाला है कि साउथ अफ्रीकी टीम में कम से कम 4 ऐसे खिलाड़ी होने चाहिए जो प्रवासीय हों। BREAKING: टी- 20 में कोहली अफगानिस्तान के इस खिलाड़ी से पछड़ गए हैं

 शायद फिलेंडर के रंग के कारण ही उन्हें टीम में शामिल किया गया हो। डिविलियर्स ने अपनी इस किताब में इस बात को लेकर चिंता जताई है कि यदि किसी खिलाड़ी को टीमें रंग के आधार पर खेलाया जाए तो ये बिल्कुल ही गलत है। टीम में उन्हीं खिलाड़ियों को जगह मिलनी चाहिए जो अच्छा खेल खेलते हैं नाकि रंग के आधार पर।

हालांकि इसके आगे डिविलियर्स  ने कुछ नहीं कहा।  गौरतलब है कि साउथ अफ्रीकी टीम सेमीफाइनल में हार गई थी और वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंचने का सपना धरा का धरा रह गया था। सचिन ने नहीं इस दिग्गज खिलाड़ी को युवराज मानते हैं अपना गुरु

अब डिविलियर्स चाहते हैं कि साउथ अफ्रीकी टीम साल 2019 का वर्ल्ड कप किसी भी हाल में जीत सके, डिविलियर्स ने लिखा है कि उनका और साउथ अफ्रीकी टीम का यह सबसे बड़ा सपना है।

Advertisement

TAGS
Advertisement