6 जुलाई,नई दिल्ली (CRICKETNMORE): एबी डी विलियर्स औऱ शोएब मलिक के शानदार अर्धशतकों की बदौलत कैरेबियाई प्रीमियर लीग के मुकाबले में बारबाडोस ट्राईडेंट्स ने सैंट कीट्स एंड नेविस पैट्रियट्स को 7 विकेट से हरा दिया। सीपीएल के इस सीजन में यह बारबाडोस की पहली जीत है। डी विलियर्स ने नाबाद 63 और शोएब मलिक ने 54 रन की पारी खेलकर टीम को जीत के लक्ष्य तक पहुंचाया।
जीत के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बारबाडोस की शुरूआत काफी खराब रही और सलामी बल्लेबाज स्टीवन टेलर सिर्फ 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उसके बाद ऊपर बल्लेबाजी करने आए वेन पार्नेल भी सिर्फ 16 रन ही बना पाए। लेकिन शोएब मलिक ने एक छोर संभाले रखा औऱ 46 गेंदों में 2 चौके और 2 छक्के की मदद से 54 रन बनाए। मलिक को सैम्युल बद्री ने अपना शिकार बनाया।
डीविलियर्स ने 33 गेंद में 5 चौके और 3 की मदद से 63 रन की धुआंधार पारी खेलकर टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया । सैंट कीट्स के लिए थिसारा परेरा ने दो और सैम्युल बद्री ने एक विकेट लिया।