Advertisement
Advertisement
Advertisement

AB de Villiers से हुई गलती से मिस्टेक, फर्जी है विराट कोहली के दूसरी बार पिता बनने की कहानी

एबी डी विलियर्स ने ये दावा किया था कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा दूसरी बार माता-पिता बनने वाले हैं, लेकिन अब वो अपनी बात से पलट चुके हैं।

Advertisement
AB de Villiers से हुई गलती से मिस्टेक, फर्जी है विराट कोहली के दूसरी बार पिता बनने की कहानी
AB de Villiers से हुई गलती से मिस्टेक, फर्जी है विराट कोहली के दूसरी बार पिता बनने की कहानी (Image Source: Google)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Feb 09, 2024 • 10:40 AM

हाल ही में साउथ अफ्रीका के महान बल्लेबाज और विराट कोहली (Virat Kohli) के करीबी दोस्त एबी डी विलियर्स (AB de Villiers) ने ये दावा किया था कि विराट दूसरी बार पिता बनने वाले हैं जिस वजह से वो फिलहाल क्रिकेट एक्शन से दूर हैं और अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं। हालांकि अब डी विलियर्स का ये दावा पूरी तरह गलत साबित हुआ है। उन्होंने दुनियाभर के फैंस से माफी मांगते हुए अपनी गलती स्वीकार की है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
February 09, 2024 • 10:40 AM

SA20 लीग के दौरान दैनिक भास्कर ने डी विलियर्स से बातचीत की जहां उनसे विराट कोहली पर सवाल किया गया। यहां डी विलियर्स ने अपने दावे को गलत कहा। वो बोले, 'क्रिकेट बाद में आता है और परिवार पहले। मुझसे बड़ी गलती हो गई थी। वो जानकारी (विराट के दूसरी बार पिता बनने की) गलत थी।'

Trending

विराट कोहली के बारे में बातचीत करते हुए वो आगे बोले, 'विराट को नेशनल ड्यूटी के दौरान ब्रेक लेने का अधिकार है। परिवार सबसे पहले आता है। उन्होंने फैमिली इमरजेंसी के कारण ब्रेक लिया है। किसी को भी ये नहीं पता को वो इस समय कहां हैं।' आपको बता दें कि डी विलियर्स ने विराट फैंस से ये गुहार लगाई है कि वो विराट कोहली के लिए विश करें।

ये भी पढ़ें: दोस्त हो तो माही जैसा... MS Dhoni का खास बैट 'स्टीकर' देखकर आप भी करोगे सलाम

Also Read: Live Score

गौरतलब है कि भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज के शुरू होने से पहले कोहली घोषित की गई टीम का हिस्सा थे, लेकिन फिर अचानक उन्होंने अपना नाम शुरुआती दो मैचों से वापस ले लिया। विराट क्रिकेट एक्शन से दूर हैं और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बचे हुए आखिरी तीन मैच खेलेंगे या नहीं इस पर भी फिलहाल सस्पेंस बना हुआ है। गौरतलब है कि आखिरी तीन टेस्ट मैचों के लिए अब तक भारतीय टीम का ऐलान नहीं हुआ है। सीरीज का तीसरा टेस्ट 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाएगा। सीरीज एक-एक की बराबरी पर खड़ी है।

Advertisement

Advertisement