हाल ही में साउथ अफ्रीका के महान बल्लेबाज और विराट कोहली (Virat Kohli) के करीबी दोस्त एबी डी विलियर्स (AB de Villiers) ने ये दावा किया था कि विराट दूसरी बार पिता बनने वाले हैं जिस वजह से वो फिलहाल क्रिकेट एक्शन से दूर हैं और अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं। हालांकि अब डी विलियर्स का ये दावा पूरी तरह गलत साबित हुआ है। उन्होंने दुनियाभर के फैंस से माफी मांगते हुए अपनी गलती स्वीकार की है।
SA20 लीग के दौरान दैनिक भास्कर ने डी विलियर्स से बातचीत की जहां उनसे विराट कोहली पर सवाल किया गया। यहां डी विलियर्स ने अपने दावे को गलत कहा। वो बोले, 'क्रिकेट बाद में आता है और परिवार पहले। मुझसे बड़ी गलती हो गई थी। वो जानकारी (विराट के दूसरी बार पिता बनने की) गलत थी।'
विराट कोहली के बारे में बातचीत करते हुए वो आगे बोले, 'विराट को नेशनल ड्यूटी के दौरान ब्रेक लेने का अधिकार है। परिवार सबसे पहले आता है। उन्होंने फैमिली इमरजेंसी के कारण ब्रेक लिया है। किसी को भी ये नहीं पता को वो इस समय कहां हैं।' आपको बता दें कि डी विलियर्स ने विराट फैंस से ये गुहार लगाई है कि वो विराट कोहली के लिए विश करें।