दोस्त हो तो माही जैसा... MS Dhoni का खास बैट 'स्टीकर' देखकर आप भी करोगे सलाम (Image Source: Google)
दोस्त हो तो महेंद्र सिंह धोनी जैसा। MS Dhoni अक्सर ही चर्चाओं में रहते हैं और सोशल मीडिया पर एक बार फिर ऐसा ही देखने को मिला है। हालांकि इस बार जिस कारण धोनी ने सुर्खियों बटोरी है उसे जानकर आप भी यही कहेंगे कि धोनी यारों के यार हैं और दोस्त हो तो थाला जैसा।
आपको बता दें कि माही की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है जिसमें वो एक खास स्टीकर वाले बैट के साथ नेट्स में प्रैक्टिस करते नजर आए हैं। अब आपके मन में ये सवाल जरूर उठ रहा होगा कि आखिर इस स्टीकर में ऐसा क्या खास है?
क्यों खास है 'प्राइम स्पोर्ट्स' का स्टीकर?