Advertisement

IPL 2020: एबी डी विलियर्स ने MI के खिलाफ तूफानी पारी खेलकर रचा इतिहास, 7 साल बाद हुआ ऐसा

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें संस्करण में सोमवार को मुंबई इंडियंस को बेहद रोमांचक मैच में सुपर ओवर में हरा दिया। बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में तीन विकेट खोकर 201 रनों...

Advertisement
AB de Villiers 4500 IPL Runs
AB de Villiers 4500 IPL Runs (Image Credit: BCCI)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Sep 29, 2020 • 08:09 AM

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें संस्करण में सोमवार को मुंबई इंडियंस को बेहद रोमांचक मैच में सुपर ओवर में हरा दिया। बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में तीन विकेट खोकर 201 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। मुंबई भी पूरे ओवर खेलने के बाद पांच विकेट खोकर इतने रन ही बना सकी। मैच सुपर ओवर में गया जहां मुंबई ने सात रन बनाए। बैंगलोर ने आठ रन बना यह मैच अपने नाम कर लिया। मुंबई पहली बार आईपीएल में सुपर ओवर में हारी है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
September 29, 2020 • 08:09 AM

मुंबई के लिए ईशान किशन (99 रन, 58 गेंद, 2 चौके और 9 छक्के) और केरन पोलार्ड (नाबाद 60 रन, 24 गेंद, 5 छक्के और 3 चौके) की मदद से मुंबई को हार के मुंह से निकाल बराबरी के स्कोर तक पहुंचा दिया था। आखिरी ओवर में टीम को जीत के लिए 19 रनों की जरूरत थी। किशन ने इस ओवर में दो छक्के लगाए, लेकिन शतक से एक रन पहले आउट हो गए। आखिरी गेंद पर मुंबई को पांच रन चाहिए थे। पोलार्ड ने चौका मार मैच सुपर ओवर में पहुंचा दिया।

Trending

एबी डी विलियर्स ने किया कमाल

इस मुकाबले में मैन ऑफ द मैच रहे एबी डी विलियर्स ने तूफानी पारी खेलकर इतिहास रच दिया। डी विलियर्स ने 24 गेंदों में चार चौकों औऱ चार छक्कों की मदद से नाबाद 55 रन की पारी खेली। इसके साथ ही उन्होंने आईपीएल में अपने 4500 रन भी पूरे कर लिए। 

डी विलियर्स आईपीएल के इतिहास में 4500 रन बनाने वाले दूसरे विदेशी और कुल छठे खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले विराट कोहली, सुरेश रैना, रोहित शर्मा,डेविड वॉर्नर औऱ शिखर धवन ने ही यह कारनामा किया था। 

7 साल बाद किया ऐसा

इस मुकाबले में डी विलियर्स विकेटकीपर की भूमिका में भी नजर आए। आईपीएल में सात साल बाद डी विलियर्स विकेटकीपिंग करते हुए नजर आए। इससे पहले दो मुकाबलों में जोश फिलिप ने यह जिम्मेदारी निभाई थी, लेकिन इस मुकाबले के लिए उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली थी। 
 

Advertisement

Advertisement