ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (78) और एबी डीविलियर्स (76) की शानदार पारियों से रॉयल चैलेंजर बैंगलोर ने यहां एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल के 10वें मुकाबले में रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स को 205 रनों का लक्ष्य दिया है।
बैंगलोर ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मैक्सवेल के 49 गेंदों पर नौ चौकों और तीन छक्कों की मदद से 78 और डीविलियर्स के 34 गेंदों पर नौ चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 76 रन के दम पर 20 ओवर में चार विकेट पर 204 रन बनाए। आखिरी ओवरों में तो डी विलियर्स ने आंद्रे रसल की बखियां उधेड़ कर रख दी।
पिछले मैच में अपने आखिरी दो ओवरों में पांच विकेट चटकाने वाले रसल इस मुकाबले में भी पारी के आखिरी दो ओवर करते हुए नजर आए लेकिन इस बार उन्होंने विकेट तो कोई नहीं चटकाया लेकिन अपने दो ओवरों में 38 रन लुटवा दिए। इस दौरान डी विलियर्स ने पांच चौके और दो छक्के तो सिर्फ रसल के ही दो ओवरों में लगाए।
ABD's absolute carnage - 76*(34) https://t.co/EJms9jGG6q via @ipl
— Shubham (@Shubham91216059) April 18, 2021