Dinesh Karthik (Image Credit: BCCI)
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के हाथों 82 रनों से मात खाने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के कप्तान दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने कहा है कि दोनों टीमों के बीच में अंतर नाबाद 73 रनों की पारी खेलने वाले एबी डी विलियर्स (AB de Villiers) रहे। डी विलियर्स की पारी के दम पर बैंगलोर ने कोलकाता के सामने 195 रनों की चुनौती रखी थी। कोलकाता 20 ओवरों में सिर्फ 112 रन ही बना सकी।
मैच के बाद कार्तिक ने कहा, "डी विलियर्स विश्व स्तर के खिलाड़ी हैं। उन्हें रोकना काफी मुश्किल है। वह दोनों टीमों के बीच अंतर पैदा करने वाले खिलाड़ी रहे। हमने काफी कोशिश की। एक ही गेंद उन्हें रोक सकती थी वो थी सटीक इनस्विंग यॉर्कर, बाकी सब गेंदें बाहर जा रही थीं।"
कार्तिक ने कहा कि उनकी टीम को कुछ सुधार करने की जरूरत है।