IPL STARS - एक नजर एबी डी विलियर्स के आईपीएल रिकॉर्ड पर
साउथ अफ्रीका के स्टाइलिस बल्लेबाज एबी डी विलियर्स आईपीएल इतिहास के बड़े खिलाड़ियों में से एक है। डी विलियर्स भले ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते है लेकिन दूसरी टीम के फैंस भी डी विलियर्सकी विस्फोटक बल्लेबाजी का...
साउथ अफ्रीका के स्टाइलिस बल्लेबाज एबी डी विलियर्स आईपीएल इतिहास के बड़े खिलाड़ियों में से एक है। डी विलियर्स भले ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते है लेकिन दूसरी टीम के फैंस भी डी विलियर्सकी विस्फोटक बल्लेबाजी का लुत्फ उठाते है।
मिस्टर 360° के नाम से मशहूर एबी डी विलियर्स ने अपने आईपीएल करियर की शुरआत साल 2008 में दिल्ली कैपिटल्स(दिल्ली डेयरडेविल्स) के साथ की। वहां 3 साल खेलने के बाद वो साल 2011 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ जुड़े जिसकी कप्तानी अब विराट कोहली के हाथों में है।
Trending
विराट कोहली ने आईपीएल के इतिहास में कुल 154 मैच खेले है जो कि बतौर विदेशी खिलाड़ी एक रिकॉर्ड है। इस आईपीएल स्टार ने इस टी20 लीग में कुल 154 मैच खेले हैं जिसमें 151.23 की स्ट्राइक रेट से कुल 4395 रन बनाने का कारनामा किया है। इस दौरान डी विलियर्स ने 33 अर्धशतक तथा 3 शानदार शतक जमाएं है।
इस बार भी डी विलियर्स रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे। इस बार उनके साथ टीम में कुछ नए खिलाड़ी भी जुड़े है जिसमें ऑस्ट्रेलिया के आरोन फिंच तथा मार्कस स्टोइनिस का नाम शामिल है।
AB de Villiers
● Matches- 154
● Not Out- 32
● Runs- 4395
● Highest Score- 133*
● Average- 39.95
● Strike Rate- 151.23
● Centuries(100s)- 3
● Half Centuries (50s)- 33
● Fours- 357
● Sixes- 212
● Catches- 93
● Stump - 7