AB de Villiers named South Africa's Cricketer of t ()
जोहांसबर्ग, 4 जून (आईएएनएस)| क्रिकेट साउथ अफ्रीका (सीएसए) ने कप्तान अब्राहम डिविलियर्स को वर्ष का श्रेष्ठ खिलाड़ी चुना है। इसके अलावा डिविलियर्स चार अन्य पुरस्कार भी जीतने में सफल रहे हैं। साल के श्रेष्ठ खिलाड़ी के अलावा डिविलियर्स को साल का श्रेष्ठ एकदिवसीय खिलाड़ी, एसए प्लेयर ऑफ द ईयर, एसए फैंस प्लेयर ऑफ द ईयर और केएफसी सो गुड अवार्ड से नवाजा गया।
केएफसी सो गुड अवार्ड डिविलियर्स को जनवरी में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलते हुए एकदिवसीय क्रिकेट का सबसे तेज शतक लगाने के लिए दिया गया। डिविलियर्स 31 गेंदों पर शतक लगाकर नया कीर्तिमान स्थापित किया था।
हाशिम अमला को साल का सबसे अच्छा टेस्ट बल्लेबाज चुना गया जबकि रिली रोसू को सबसे अच्छा उदीयमान खिलाड़ी के पुरस्कार के नवाजा गया।