न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में भारत ने इतिहास रच दिया। अभिषेक शर्मा और कप्तान सूर्यकुमार यादव की विस्फोटक बल्लेबाज़ी के दम पर टीम इंडिया ने 154 रन का लक्ष्य महज 10 ओवर में हासिल कर लिया। इस जीत के साथ भारत टी20 में ये कारनामा करने वाली दुनिया की दूसरी टीम बन गई। जिसके चलते यह मुकाबला भारतीय टी20 इतिहास के सबसे यादगार मैचों में शामिल हो गया।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार (25 जनवरी) गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में भारतीय बल्लेबाज़ों ने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी। 154 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारते के युवा स्टार ओपनर अभिषेक शर्मा और कप्तान सूर्यकुमार यादव ने ऐसी तूफानी पारियां खेलीं कि मुकाबला सिर्फ 10 ओवर में ही खत्म हो गया।
अभिषेक शर्मा ने 7 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 20 गेंदों में नाबाद 68 रन की विस्फोटक पारी खेली, जबकि सूर्यकुमार यादव ने 26 गेंदों में नाबाद 57 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। दोनों बल्लेबाज़ों ने न्यूजीलैंड के गेंदबाज़ों पर दबाव बना दिया और किसी भी गेंदबाज़ को टिकने का मौका नहीं दिया।