भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरे टी20 मुकाबले में अभिषेक शर्मा ने ऐसा तूफान मचाया, जिसने रिकॉर्ड बुक हिला दी। गुवाहाटी में खेले गए मैच में अभिषेक ने महज 14 गेंदों में अर्धशतक जड़कर हार्दिक पांड्या का रिकॉर्ड तोड़ दिया। इसके साथ ही वह भारत के लिए टी20 इंटरनेशल में दूसरे सबसे तेज पचास लगाने वाले बल्लेबाज़ बन गए।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार (25 जनवरी) को गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में भारत के युवा स्टार ओपनर अभिषेक शर्मा ने ऐतिहासिक प्रदर्शन किया। 155 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बाएं हाथ के इस बल्लेबाज़ ने न्यूजीलैंड के गेंदबाज़ों पर शुरुआत से ही हमला बोल दिया और सिर्फ 14 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया।
अभिषेक शर्मा की यह फिफ्टी टी20 इंटरनेशल में न्यूजीलैंड के खिलाफ किसी भी बल्लेबाज द्वारा सबसे तेज अर्धशतक भी है। इसके साथ ही उन्होंने हार्दिक पांड्या के 16 गेंदों में बनाए गए अर्धशतक के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए भारत के लिए टी20 में दूसरा सबसे तेज पचास लगाने वाले बल्लेबाज़ बनने का कारनामा कर दिखाया। वह सिर्फ अपने मेंटर युवराज सिंह से पीछे रहे, जिन्होंने 2007 टी20 विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ 12 गेंदों में अर्धशतक ठोका था।