AB de Villiers RCB (Google Search)
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की शुरूआत से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के स्टार बल्लेबाज एबी डी विलियर्स ने अपने उस साथी खिलाड़ी का नाम बताया, जो उन्हें अपने शुरूआती दिनों की याद दिलाता है। साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान डी विलियर्स इतिहास के सबसे घातक बल्लेबाजों में से एक माने जाते हैं।
आरसीबी को दिए इंटरव्यू में डी विलियर्स ने कहा कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया के युवा बल्लेबाज में जोश फिलिप में उन्हें अपनी झलक दिखती है।
डी विलियर्स ने कहा, “ इस सीजन में हमारे पास दुनिया के कई बेस्ट खिलाड़ी हैं,हमारे पास फिंच, मोइन अली, एडम जाम्पा और जोश फिलिप हैं। मैं जोश से जुड़ने के लिए उत्सुक हूं। जिस तरह से वह खेलते हैं, युवावस्था में जिस तरह से मैं खेलता था और जोश जैसे खेलते हैं, दोनों में काफी समानताएं देखता हूं।”