Cricket Image for 'खुदपर भरोसा रखना ट्रॉफी जीतने से बढ़कर', कोहली के कप्तानी छोड़ने पर बोले डिविलियर (Image Source: Google)
रॉयल चेलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने टीम के निवर्तमान कप्तान विरोट कोहली के बेंगलोर की कमान छोड़ने पर कहा कि उन्होंने लोगों में खुद पर भरोसा रखना सिखाया जो ट्रॉफी जीतने से ज्यादा महत्वपूर्ण है। कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ मिली हार के साथ ही कोहली का आरसीबी की नौ साल तक कमान संभालने का अंत हुआ।
आरसीबी के जरिए हाल ही में पोस्ट किए गए वीडियो में डिविलियर्स ने कहा, "मैं कोहली के कप्तान के रूप में उनके साथ यहां वर्षों से हूं और मुझे लगता है कि जो शब्द दिमाग में आता है वह है आभारी। हम बहुत खुशकिस्मत थे कि आप हमारा नेतृत्व कर रहे थे।"
उन्होंने कहा, "जिस तरह आपने कमान संभाली इससे टीम में सभी प्रेरित हैं और मुझे भी एक खिलाड़ी तथा व्यक्ति के रूप में बेहतर बनने की प्रेरणा मिली है।"