दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज को उसी की धरती पर पांच मैचों की टी-20 सीरीज में 3-2 मात देकर इतिहास रच दिया है। आखिरी टी-20 मैच में अफ्रीकी टीम के लिए एडेन मार्करम और क्विंटन डिकॉक ने ताबड़तोड़ अर्द्धशतक लगाए और टीम को 168 के स्कोर तक पहुंचाया। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी मज़बूत वेस्टइंडीज की टीम अपने निर्धारित 20 ओवरों में सिर्फ 143 रन ही बना सकी और 25 रन से आखिरी मैच और सीरीज गंवा बैठी।
इस मैच में दिलचस्प बात ये रही कि लाइव मैच के दौरान ही दक्षिण अफ्रीका के पूर्व स्टार खिलाड़ी एबी डी विलियर्स ने पहले ही अपनी टीम की जीत की भविष्यवाणी कर दी थी और हैरान करने वाली बात ये रही कि उनकी ये भविष्यवाणी सच भी साबित हो गई। इसके साथ ही उन्होंने टी-20 वर्ल्ड कप में अफ्रीकी टीम के ओपनर्स को लेकर भी बड़ा संकेत दिया है।
जब कैरेबियाई टीम लक्ष्य का पीछा करना शुरू ही किया था, तभी डी विलियर्स ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, 'क्रीज पर मार्कराम और डिकॉक को एक साथ खेलते देखना वास्तव में मुझे बहुत उत्साहित करता है और अब दक्षिण अफ्रीका 20 रन से जीत जाएगा। दुनिया के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों के साथ हमारे पास अंडररेटेड स्पिन अटैक है।'
Markram and de Kock together at the crease really excites me. And now, SA for the win.. by 20 runs. Best seamers in the world with a very underrated spin attack.
— AB de Villiers (@ABdeVilliers17) July 3, 2021