Advertisement

एबी डी विलियर्स ने की भविष्यवाणी, ये चार टीमें खेलेंगी वर्ल्ड कप 2023 का सेमीफाइनल

साउथ अफ्रीका के पूर्व धाकड़ खिलाड़ी एबी डी विलियर्स ने आगामी वर्ल्ड कप से पहले एक भविष्यवाणी की है। डी विलियर्स ने उन चार टीमों के नाम बताए हैं जो उनके मुताबिक सेमीफाइनल तक पहुंचेंगी।

Advertisement
एबी डी विलियर्स ने की भविष्यवाणी, ये चार टीमें खेलेंगी वर्ल्ड कप 2023 का सेमीफाइनल
एबी डी विलियर्स ने की भविष्यवाणी, ये चार टीमें खेलेंगी वर्ल्ड कप 2023 का सेमीफाइनल (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Aug 18, 2023 • 10:53 AM

भारत में होने वाले आगामी वर्ल्ड कप के शुरू होने में अब 50 से भी कम दिन बचे हैं। यही कारण है कि लगातार कई दिग्गज क्रिकेटर वर्ल्ड कप से पहले अपनी पसंदीदा टीमों को लेकर भविष्यवाणी कर रहे हैं। इसी कड़ी में दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने भी दो भविष्यवाणियां की हैं। डी विलियर्स ने मेजबान भारत के 2023 वर्ल्ड कप जीतने की भविष्यवाणी तो की ही है लेकिन साथ ही उन्होंने चार सेमीफाइनलिस्ट टीमों का नाम भी लिया है।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
August 18, 2023 • 10:53 AM

डी विलियर्स का मानना है कि मेन इन ब्लू ठीक उसी तरह की कहानी दोहरा सकती है जैसे कि एमएस धोनी की अगुवाई में टीम इंडिया ने 2011 वर्ल्ड कप में किया था। 2023 वर्ल्ड कप भारत में 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक खेला जाएगा। अपने यूट्यूब चैनल पर फैंस के साथ इंटरैक्शन के दौरान उन्होंने कई सवालों के जवाब दिए और तभी उन्होंने वर्ल्ड कप की सेमीफाइनलिस्ट टीमों को भी चुना।

Trending

डी विलियर्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर बोलते हुए कहा, “निश्चित रूप से, भारत। मुझे लगता है कि वो दोबारा जीत हासिल करेंगे। ये एक फेरी टेल वाला वर्ल्ड कप होने जा रहा है। भारत, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया जैसी तीन बड़ी टीमें सेमीफाइनल में होंगी। फिर मैं दक्षिण अफ्रीका के साथ जाना चाहता हूं, हालांकि, पाकिस्तान के पास भी अच्छा मौका है। तो चौथी टीम दक्षिण अफ्रीका होगी। मैं वहां तीन गैर-उपमहाद्वीप टीमों के साथ गया हूं, जो बहुत जोखिम भरा है। लेकिन मैं इस पर कायम रहूंगा क्योंकि मुझे लगता है कि विकेट अच्छे होंगे। मुझे नहीं लगता कि वर्ल्ड कप में टूर्नामेंट के दौरान खराब विकेट देखने को मिलेंगे।''

Also Read: Cricket History

डी विलियर्स की ये भविष्यवाणी कितनी सच साबित होगी ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा लेकिन डी विलियर्स ने जिस तरह से ये कहा है कि भारत वर्ल्ड कप जीत सकता है उसने भारतीय फैंस को खुश कर दिया है। ऐसे में भारतीय टीम पर एक बार फिर से उम्मीदों का दबाव होगा। आपको बता दें कि 2023 वनडे वर्ल्ड कप की शुरुआत अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच मैच के साथ होगी।

Advertisement

Advertisement