Ab De Villiers ने कर दी भविष्यवाणी, बोले - 'इन दोनों टीमों के बीच होगा IPL Final'
एबी डी विलियर्स ने IPL 2024 को लेकर एक बड़ी भविष्यवाणी कर दी है। दरअसल, मिस्टर 360 ने उन दो टीमों को चुना है जो कि उनके अनुसार आईपीएल 2024 का फाइनल खेल सकती हैं।
साउथ अफ्रीका और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangaluru) के पूर्व बल्लेबाज़ एबी डी विलियर्स (Ab De Villiers) ने आईपीएल 2024 को लेकर एक बड़ी भविष्यवाणी कर दी है। दरअसल, मिस्टर 360 ने उन दो टीमों को चुना है जो कि उनके अनुसार आईपीएल 2024 का फाइनल खेल सकती हैं।
एबी डी विलियर्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक लाइव सेशन किया है जिसके दौरान उन्होंने अपने फैंस से बातचीत करते हुए कई सवालों के जवाब दिये। इसी बीच लोकेश चावला नाम के एक फैन ने एबी से आईपीएल 2024 की फाइनलिस्ट टीमों के बारे में पूछा। यहां एबी ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स को अपनी फेवरेट टीम के तौर पर चुना।
Trending
ये भी पढ़ें: KKR Vs SRH Dream11 Prediction, IPL 2024: 5 और 6 का बनाएं कॉम्बिनेशन; ऐसे चुने अपनी Fantasy Team
यानी एबी का मानना है कि आईपीएल 2024 का फाइनल चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में केकेआर और आरसीबी के बीच होने वाला है। इसका ये भी मतलब हुआ कि एबी के अनुसार क्वालीफायर 1 में कोलकाता नाइट राइडर्स सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर सीधा फाइनल का टिकट पक्का करने वाली है और फिर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु राजस्थान रॉयल्स को एलिमिनेटर मैच में हराकर बाहर करेगी।
ये भी पढ़ें: RR vs RCB Dream11 Prediction, IPL 2024: एलिमिनेटर में विराट को बनाएं कप्तान, ये 11 खिलाड़ी ड्रीम टीम में करें शामिल
Also Read: Live Score
ये भी जान लीजिए कि अगर आरसीबी एलिमिनेटर मैच जीत भी जाती है तो भी उन्हें फाइनल तक पहुंचने के लिए क्वालीफायर 1 में हराने वाली टीम को क्वालीफायर 2 में पछाड़ना पड़ेगा। अगर आरसीबी ऐसा कर पाती है तो वो आईपीएल 2024 का फाइनल खेलेगी। ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि एबी की भविष्यवाणी सही साबित होती है या नहीं।