Rajasthan Royals vs Royal Challengers Bengaluru, IPL 2024 Dream11 Team: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) का एलिमिनेटर मैच राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच बुधवार, 22 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 07:30 बजे से खेला जाएगा।
इस मुकाबले में आप विराट कोहली को कप्तान बना सकते हैं। विराट सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 14 मैचों में 708 रन ठोके हैं। इतना ही नहीं, सीजन में विराट के नाम एक सेंचुरी और 5 हाफ सेंचुरी दर्ज है। ये भी जान लीजिए कि लीग स्टेज के दौरान जब आरसीबी और आरआर की भिड़ंत हुई थी तब भी विराट ने 72 बॉल पर नाबाद 113 रनों की शतकीय पारी खेली थी। ऐसे में उन्हें कैप्टन के तौर पर चुनना एक अच्छा फैसला होगा।
उपकप्तान के तौर पर संजू सैमसन को चुन सकते हो। सैमसन ने टूर्नामेंट में 500 से ज्यादा रन बनाए हैं। सैमसन विकेट के पीछे कैच पकड़कर भी आपको काफी सारे पॉइंट्स दिला सकते हैं।