Advertisement
Advertisement
Advertisement

एबी डी विलियर्स की भविष्यवाणी, बोले- 'इस साल RCB जरूर जीतेगी ट्रॉफी'

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर यानि आरसीबी की टीम अभी तक एक भी बार आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीत पाई है लेकिन आरसीबी के पूर्व खिलाड़ी एबी डी विलियर्स को लगता है कि आगामी आईपीएल सीजन आरसीबी जरूर जीत सकती है।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav January 13, 2024 • 12:14 PM
एबी डी विलियर्स की भविष्यवाणी, बोले- 'इस साल RCB जरूर जीतेगी ट्रॉफी'
एबी डी विलियर्स की भविष्यवाणी, बोले- 'इस साल RCB जरूर जीतेगी ट्रॉफी' (Image Source: Google)
Advertisement

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर यानि आरसीबी की टीम हर साल इसी उम्मीद के साथ आईपीएल खेलती है कि वो कम से कम इस बार तो अपने फैंस के लिए आईपीएल ट्रॉफी जरूर जीतेंगे लेकिन हर बार उनकी टीम और फैंस के हाथ निराशा ही हाथ लगती है। राहुल द्रविड़ से लेकर फाफ डु प्लेसिस तक कप्तान बदलने के बावजूद आरसीबी ट्रॉफी नहीं जीत पाई लेकिन आगामी आईपीएल सीजन से पहले पूर्व आरसीबी खिलाड़ी और साउथ अफ्रीका के अनुभवी खिलाड़ी एबी डी विलियर्स ने एक भविष्यवाणी की है।

डी विलियर्स ने कहा है कि उन्हें इस साल काफी उम्मीद है कि आरसीबी ट्रॉफी जीत जाएगी। डी विलियर्स ने ये भविष्यवाणी QNA सेशन में बोलते हुए की। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (आरसीबी) की टीम 2008 से ही इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का हिस्सा है, लेकिन प्रतिष्ठित आईपीएल ट्रॉफी उनसे लगातार दूर रही है।

Trending


बैंगलौर स्थित फ्रेंचाइजी ने अब तक तीन बार आईपीएल फाइनल में जगह बनाई है लेकिन आरसीबी ने कभी भी आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीती है। हालांकि, कभी भी आईपीएल ट्रॉफी ना जीत पाने के बावजूद आरसीबी के पास आईपीएल में सबसे वफादार फैंस हैं। हर साल फैंस अपनी टीम को उसी जोश और जज्बे के साथ सपोर्ट करते हैं लेकिन अगर डी विलियर्स की भविष्यवाणी सही साबित होती है तो इस साल आरसीबी और उनके फैंस का सपना पूरा हो सकता है।

Also Read: Live Score

आगामी आईपीएल सीजन से पहले आरसीबी ने अपने अधिकांश मुख्य खिलाड़ियों को बरकरार रखा है लेकिन वानिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल और जोश हेज़लवुड जैसे कुछ प्रमुख नामों को रिलीज कर दिया गया था। इतना ही नहीं, आईपीएल 2024 की नीलामी में, उन्होंने कुछ अच्छे खिलाड़ियों को भी अपनी टीम में शामिल किया है। उनकी टीम में विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस और मोहम्मद सिराज जैसे अनुभवी खिलाड़ी तो हैं ही लेकिन साथ ही कैमरून ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल और रजत पाटीदार जैसे धाकड़ खिलाड़ी भी आगामी आईपीएल 2024 जीतने की संभावनाओं को बढ़ाएंगे।


Cricket Scorecard

Advertisement