एबी डी विलियर्स की भविष्यवाणी, बोले- 'इस साल RCB जरूर जीतेगी ट्रॉफी'
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर यानि आरसीबी की टीम अभी तक एक भी बार आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीत पाई है लेकिन आरसीबी के पूर्व खिलाड़ी एबी डी विलियर्स को लगता है कि आगामी आईपीएल सीजन आरसीबी जरूर जीत सकती है।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर यानि आरसीबी की टीम हर साल इसी उम्मीद के साथ आईपीएल खेलती है कि वो कम से कम इस बार तो अपने फैंस के लिए आईपीएल ट्रॉफी जरूर जीतेंगे लेकिन हर बार उनकी टीम और फैंस के हाथ निराशा ही हाथ लगती है। राहुल द्रविड़ से लेकर फाफ डु प्लेसिस तक कप्तान बदलने के बावजूद आरसीबी ट्रॉफी नहीं जीत पाई लेकिन आगामी आईपीएल सीजन से पहले पूर्व आरसीबी खिलाड़ी और साउथ अफ्रीका के अनुभवी खिलाड़ी एबी डी विलियर्स ने एक भविष्यवाणी की है।
डी विलियर्स ने कहा है कि उन्हें इस साल काफी उम्मीद है कि आरसीबी ट्रॉफी जीत जाएगी। डी विलियर्स ने ये भविष्यवाणी QNA सेशन में बोलते हुए की। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (आरसीबी) की टीम 2008 से ही इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का हिस्सा है, लेकिन प्रतिष्ठित आईपीएल ट्रॉफी उनसे लगातार दूर रही है।
Trending
बैंगलौर स्थित फ्रेंचाइजी ने अब तक तीन बार आईपीएल फाइनल में जगह बनाई है लेकिन आरसीबी ने कभी भी आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीती है। हालांकि, कभी भी आईपीएल ट्रॉफी ना जीत पाने के बावजूद आरसीबी के पास आईपीएल में सबसे वफादार फैंस हैं। हर साल फैंस अपनी टीम को उसी जोश और जज्बे के साथ सपोर्ट करते हैं लेकिन अगर डी विलियर्स की भविष्यवाणी सही साबित होती है तो इस साल आरसीबी और उनके फैंस का सपना पूरा हो सकता है।
Ab De Villiers is optimistic about RCB's chances in the IPL 2024! #CricketTwitter #RCB #IPL2024 #ViratKohli pic.twitter.com/Lj1EDgMWUT
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) January 12, 2024
Also Read: Live Score
आगामी आईपीएल सीजन से पहले आरसीबी ने अपने अधिकांश मुख्य खिलाड़ियों को बरकरार रखा है लेकिन वानिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल और जोश हेज़लवुड जैसे कुछ प्रमुख नामों को रिलीज कर दिया गया था। इतना ही नहीं, आईपीएल 2024 की नीलामी में, उन्होंने कुछ अच्छे खिलाड़ियों को भी अपनी टीम में शामिल किया है। उनकी टीम में विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस और मोहम्मद सिराज जैसे अनुभवी खिलाड़ी तो हैं ही लेकिन साथ ही कैमरून ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल और रजत पाटीदार जैसे धाकड़ खिलाड़ी भी आगामी आईपीएल 2024 जीतने की संभावनाओं को बढ़ाएंगे।