VIDEO: रसेल की यॉर्कर पर बोल्ड होकर एबी डी विलियर्स ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड, 6 साल बाद हुआ ऐसा
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के दिग्गज बल्लेबाज एबी डी विलियर्स (AB de Villiers) ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुकाबले में अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। डी विलियर्स नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने आए और आंद्रे रसेल की बेहतरीन...
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के दिग्गज बल्लेबाज एबी डी विलियर्स (AB de Villiers) ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुकाबले में अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। डी विलियर्स नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने आए और आंद्रे रसेल की बेहतरीन यॉर्कर के आगे गोल्डन डक यानी पहली गेंद पर ही बोल्ड हो गए।
डी विलियर्स आईपीएल में टॉप 6 मे बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा बार पहली गेंद पर आउट होने के मामले में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच गए हैं।
Trending
यह छठी बार है जब टॉप 6 में बल्लेबाजी करते हुए डी विलियर्स पहली गेंद पर आउट हुए हैं। उनके अलावा सुरेश रैना, गौतम गंभीर और पार्थिव पटेल टॉप 6 मे छह बार पहली गेंद पर पवेलियन लौटे हैं।
इससे पहले आईपीएल में डी विलियर्स को 2008 में एलबी मोर्केल, 2009 में संदीप त्यागी, 2012 में जैक कैलिस, 2014 में केन रिचर्डसन, 2015 में मोइसेस हेनरिक्स ने पहली गेंद पर आउट किया था। बता दें कि डी विलियर्स टी-20 में आखिरी बार 2016 में पहली गेंद पर आउट हुए थे।
Bowlers dismissing de Villiers for Golden Duck in IPL:
— Umang Pabari (@UPStatsman) September 20, 2021
Albie Morkel, 2008
S Tyagi, 2009
J Kallis, 2012
K Richardson, 2014
M Henriques, 2015
Andre Russell, 2021*#KKRvsRCB
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी की टीम सिर्फ 92 रनों पर ही ऑलआउट हो गई। देवदत्त पडिक्कल ने सबसे ज्यादा 22 रनों की पारी खेली। आरसीबी के 7 बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके।
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads
केकेआर के लिए वरूण चक्रवर्ती और आंद्रे रसेल ने सबसे ज्यादा 3-3 विकेट चटकाए।