AB de Villiers records 6th golden duck in IPL, first since 2015 (Image Source: Google)
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के दिग्गज बल्लेबाज एबी डी विलियर्स (AB de Villiers) ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुकाबले में अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। डी विलियर्स नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने आए और आंद्रे रसेल की बेहतरीन यॉर्कर के आगे गोल्डन डक यानी पहली गेंद पर ही बोल्ड हो गए।
डी विलियर्स आईपीएल में टॉप 6 मे बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा बार पहली गेंद पर आउट होने के मामले में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच गए हैं।
यह छठी बार है जब टॉप 6 में बल्लेबाजी करते हुए डी विलियर्स पहली गेंद पर आउट हुए हैं। उनके अलावा सुरेश रैना, गौतम गंभीर और पार्थिव पटेल टॉप 6 मे छह बार पहली गेंद पर पवेलियन लौटे हैं।