VIDEO: IPL में 5000 रन बनाने वाले दूसरे विदेशी खिलाड़ी ने खुद को बताया बूढ़ा, कहा - पसीने से वजन घटता है
आईपीएल 2021 के दूसरे चरण की शुरुआत यूएई में 19 सितंबर को होने वाली है। सभी टीमें वहां पहुंच गई हैं और वो इस बड़े टूर्नामेंट के लिए जमकर अभ्यास कर रहे हैं। आरसीबी की ओर से खेलने वाले धुरंधर
आईपीएल 2021 के दूसरे चरण की शुरुआत यूएई में 19 सितंबर को होने वाली है। सभी टीमें वहां पहुंच गई हैं और वो इस बड़े टूर्नामेंट के लिए जमकर अभ्यास कर रहे हैं।
आरसीबी की ओर से खेलने वाले धुरंधर बल्लेबाज एबी डी विलियर्स भी दुबई पहुंच गए हैं और उन्होंने तैयारी भी शुरू कर दी है।
Trending
आरसीबी की ऑफिशियल ट्विटर हैंडल ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें डी विलियर्स ने अपनी तैयारियों को लेकर बात की। साथ ही उन्होंने यह भी बताया की कई महीनों तक क्रिकेट के मैदान से दूर रहने के बाद कैसे फिर से लय हासिल कर सकते हैं।
साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज ने पहले नेट सेशन के बाद बयान देते हुए कहा,"यह बहुत अच्छा रहा। विकेट थोड़ा गिला था इसलिए थोड़ी परेशानी भी हो रही थी। यहां काफी गर्मी है और वजन करने में इससे आसानी हुई। गेंदबाजों ने भी अच्छी गेंदबाजी की। हमें बहुत पसीने आए जो मेरे जैसे बूढ़े आदमी के लिए सही है जो खुद को फ्रेश रखना चाहता है।"
Bold Diaries: AB starts net sessions
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) September 13, 2021
The cameras were on Mr.360 as he resumed practice ahead of #IPL2021. AB spoke to us about his first hit, reuniting with RCB, & how he visualizes the match situations in his mind, on @myntra presents Bold Diaries.#PlayBold #WeAreChallengers pic.twitter.com/jhd23zv99q
डी विलियर्स ने आगे बात करते हुए कहा कि यह एक बेहतरीन सेशन था। उन्होंने कहा कि आरसीबी के सभी खिलाड़ियों को एक बार फिर से देखकर काफी खुशी हुई।
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads
बता दें कि डी विलियर्स आरसीबी की टीम से साल 2011 से जुड़े हुए है। उन्होंने अभी तक आईपीएल में साल 2008 से लेकर 2021 तक खेल है और इस दौरान 176 मैचों में उनके नाम 5056 रन दर्ज है। डी विलियर्स आईपीएल में डेविड वॉर्नर के बाद 5000 रन पूरा करने वाले दूसरे विदेशी खिलाड़ी है।