'अहंकारी और घमंडी थे विराट कोहली', ये क्या बोल गए एबी डी विलियर्स
विराट कोहली और एबी डी विलियर्स की दोस्ती किसी से भी छिपी नहीं है लेकिन अब डी विलियर्स ने विराट के साथ पहली मुलाकात को लेकर एक जबरदस्त खुलासा किया है।
हम सब जानते हैं कि विराट कोहली और एबी डी विलियर्स बहुत अच्छे दोस्त हैं लेकिन हाल ही में डी विलियर्स ने विराट के साथ पहली मुलाकात को लेकर एक खुलासा किया है जिसने आरसीबी के फैंस को झटका दिया है। डी विलियर्स ने फ्रैंचाइज़ी के YouTube चैनल पर क्रिस गेल के साथ बातचीत के दौरान कहा है कि जब वो विराट कोहली से पहली बार मिले थे तो उन्हें विराट कोहली थोड़े घमंडी और अहंकारी लगे थे।
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान डी विलियर्स विराट कोहली से पहली बार 2011 में मिले थे। पहली मुलाकात का तो पता नहीं लेकिन अब डी विलियर्स और कोहली जिगरी दोस्त बन चुके हैं। दोनों क्रिकेटर्स (एबी डिविलियर्स और विराट कोहली) हाल ही में समाप्त हुए आरसीबी अनबॉक्स 2023 के दौरान फिर से मिले और इस दौरान फैंस का भरपूर एंटरटेनमेंट भी हुआ।
Trending
क्रिस गेल के साथ बातचीत में डी विलियर्स ने कहा, “हे भगवान, मेरे पास पहले भी ये सवाल था और मैंने पहले भी इसका जवाब दिया था। मुझे लगता है कि जब मैं उनसे पहली बार मिला था तो वो काफी घमंडी और अहंकारी थे। उस हेयरस्टाइल के साथ और वो थोड़ा अकड़ रहा था। हां तेजतर्रार, बिल्कुल। लेकिन जब मैंने उसे थोड़ा बेहतर जाना और उसे खेलते हुए देखा, मेरा मतलब है कि मेरे मन में उसके लिए बहुत सम्मान है लेकिन मैं उसे एक इंसान के रूप में बेहतर तरीके से जान पाया। मुझे लगता है कि जब मैं उनसे पहली बार मिला था तो उनके चारों ओर एक अवरोध था और जब वो अवरोध खुल गया तो मुझे उस व्यक्ति के बारे में पता चला। आप जानते हैं कि मैं क्या कह रहा हूं। मुझे उस समय लगा था कि उसे थोड़ा सा धरती पर रहना होगा"
Also Read: IPL के अनसुने किस्से
वहीं, अगर आगामी आईपीएल सीजन की बात करें तो बैंगलोर अपना पहला मैच 02 अप्रैल को मुंबई के खिलाफ खेलेगी जो एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। इस साल भी फाफ डु प्लेसिस कप्तान हैं और वो चाहेंगे कि जो सूखा 15 सालों से चला आ रहा है कम से कम उसे इस साल खत्म किया जाए।