24 मार्च 2022, ये वो तारीख है जब चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने टीम की कप्तानी छोड़कर सभी को चौंका दिया। धोनी ने टूर्नामेंट शुरू होने से कुछ ही दिन पहले कप्तानी रविंद्र जडेजा को सौंपने का फैसला किया। ऐसे में फैंस तो मायूस हैं लेकिन एबी डी विलियर्स को लगता है कि धोनी ने बिल्कुल सही फैसला किया है।
डी विलियर्स को लगता है कि भारतीय दिग्गज ने सही समय पर फैसला लिया है और अब वो अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान दे सकते हैं। गुरुवार को, सीएसके ने एक बयान जारी कर पुष्टि की थी कि धोनी ने ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को सीएसके की बागडोर सौंपने का फैसला किया है जिसके बाद सोशल मीडिया पर मायूसी छा गई थी।
VU Sport Scouts से बातचीत के दौरान डी विलियर्स ने कहा, “मैं एमएस के कदम से हैरान नहीं हूं। मैं वास्तव में उसके लिए काफी खुश हूं। इतने लंबे समय तक उस बोझ को ढोने के बाद, लोग सोच सकते हैं कि कप्तान बनना आसान है, लेकिन ये वास्तव में आपको थका देता है। कभी-कभी आपकी रातों की नींद हराम होती है, खासकर जब आपका सीज़न अच्छा नहीं जाता है।"