10 अप्रैल, इंदौर(CRICKETNMORE)। चोट के बाद वापसी कर रहे एबी डिविलयर्स ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ धमाल मचाते हुए केवल 46 गेंद पर 89 रन की पारी खेली। डिविलियर्स ने 3 चौके और 9 छक्के जमाए। डिविलियर्स की धमाकेदार पारी का ही नतीजा था कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की टीम 20 ओवर में 148 रन का स्कोर बना सकी।
एबी ने आईपीएल में जहां पहले 28 गेंद पर 31 रन बनाए तो वहीं अंतिम ओवरों में केवल 18 गेंद पर 58 रन बनाकर इंदौर में दर्शकों का दिल जीत लिया। इसके अलावा एबी डिविलियर्स ने आईपीएल के इतिहास में नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए सबस ज्यादा पचास रन बनानें के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। एबी डिविलियर्स ने 14 अर्धशतक नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए आईपीएल में लगा दिए हैं। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप
इस मामले में नंबर वन पर सुरेश रैना हैं जिनके नाम 29 अर्धशतक हैं नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए। विराट कोहली इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर मौजूद हैं। कोहली ने इस क्रम पर अबतक आईपीएल में कुल 13 अर्धशतक लगाए हैं।