27 जुलाई, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। बीमार केएल राहुल की जगह गॉल टेस्ट के लिए भारतीय टीम में शामिल होने वाले भारतीय सलामी बल्लेबाज अभिनव मुकुंद भले ही बल्लेबाजी में कमाल दिखाने में नाकाम रहे हों लेकिन फील्डिंग से उन्होंने सबका दिल जीत लिया। श्रीलंका के खिलाफ जारी गॉल टेस्ट मैच के दूसरे दिन शानदार फील्डिंग करते हुए दो खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा।
मुकुंद ने सिली प्वाइंट पर फिल़्डिंग करते हुए भारतीय टीम को थरंगा और डिकवेला का विकेट दिलवाया मुकुंद ने अपना पहला शिकार बने श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज उपुल थरंगा को बनाया। मुकुंद ने शानदार बल्लेबाजी कर रहे थरंगा को 34वें ओवर में अश्विन की गेंद पर बेहतरीन तरीके से रन आउट किया। अश्विन की गेंद पर थरंगा ने आगे बढ़कर शॉट लगाने की कोशिश की लेकिन चूक गए और गेंद बल्ले से लगकर सिली प्वाइंट पर खड़े अभिनव मुकुंद के हाथ में गई।
ये हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर्स PHOTOS