अभिषेक शर्मा ने तूफानी पारी में तोड़ा विराट कोहली और युवराज सिंह का रिकॉर्ड,ऐसा करने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बने
India vs England 1st T20I:भारत के युवा ओपनिंग बल्लेबा अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने बुधवार (22 जनवरी) को इंग्लैंड के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल में अपनी तूफानी बल्लेबाजी से धमाल...

India vs England 1st T20I:भारत के युवा ओपनिंग बल्लेबा अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने बुधवार (22 जनवरी) को इंग्लैंड के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल में अपनी तूफानी बल्लेबाजी से धमाल मचा दिया। अभिषेक ने 232.35 की स्ट्राईक रेट से 34 गेंदों में 79 रन की पारी खेली,जिसमें 5 चौके और 8 छक्के जड़े। इस अर्धशतकीय पारी के दौरान उन्होंने कुछ खास रिकॉर्ड बनाए।
केएल राहुल को पछाड़ा
Trending
अभिषेक ने इस पारी में 20 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके साथ ही वह इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 इंटरनेशनल में बतौर भारतीय सबसे तेज अर्धशतक जड़ने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने केएल राहुल को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 2018 में मैनचेस्टर में 27 गेंदों में अर्धशतक जड़ा था।
इंग्लैंड के खिलाफ बतौर भारतीय सबसे तेज T20I अर्धशतक
12 युवराज सिंह डरबन 2007
20 अभिषेक शर्मा कोलकाता 2025
27 केएल राहुल मैनचेस्टर 2018
युवराज सिंह का रिकॉर्ड तोड़ा
अभिषेक भारत के पहले खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ एक टी-20 इंटरनेशनल मैच में 8 या उसस ज्यादा छक्के जड़े हैं। इस लिस्ट में उन्होंने युवराज सिंह को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 2007 में 7 छक्के जड़े थे।
विराट कोहली से आगे निकले
भारत के लिए 200 या उससे ज्यादा की स्ट्राईक रेट से सबसे ज्यादा पचास प्लस पारी खेलने के मामले में अभिषेक संयुक्त रूप से यशस्यी जायसवाल के साथ चौथे नंबर पर काबिज हो गए हैं। उन्होंने तीसरी बार यह कमाल किया है। इस लिस्ट में उन्होंने विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन और तिलक वर्मा को पीछे छोड़ा है। इन सभी ने 2-2 बार यह कारनामा किया है।
Most T20I 50+ Scores with 200+ SR for India
— (@Shebas_10dulkar) January 22, 2025
10 - Suryakumar
5 - Yuvraj Singh
4 - Rohit Sharma
4 - KL Rahul
3 - Abhishek Sharma*
3 - Yashasvi Jaiswal
2 - Virat Kohli
2 - Shreyas Iyer
2 - Sanju Samson
2 - Tilak Varma#INDvsENG
Also Read: Funding To Save Test Cricket
गौरतलब है कि इस मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद इंग्लैंड 20 ओवर में 132 रनों पर ऑलआउट हो गई। इसके जवाब में भारत ने 12.5 ओवर में 3 विकेट गवाकर ही जीत हासिल कर ली।