Advertisement

अभिषेक शर्मा ने तूफानी पारी में तोड़ा विराट कोहली और युवराज सिंह का रिकॉर्ड,ऐसा करने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बने

India vs England 1st T20I:भारत के युवा ओपनिंग बल्लेबा अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma)  ने बुधवार (22 जनवरी) को इंग्लैंड के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल में अपनी तूफानी बल्लेबाजी से धमाल...

Advertisement
Abhishek Sharma Became 1st Indian player to Smash 8 Sixes against England in a T20I match
Abhishek Sharma Became 1st Indian player to Smash 8 Sixes against England in a T20I match (Image Source: AFP)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 23, 2025 • 08:14 AM

India vs England 1st T20I:भारत के युवा ओपनिंग बल्लेबा अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma)  ने बुधवार (22 जनवरी) को इंग्लैंड के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल में अपनी तूफानी बल्लेबाजी से धमाल मचा दिया। अभिषेक ने 232.35 की स्ट्राईक रेट से 34 गेंदों में 79 रन की पारी खेली,जिसमें 5 चौके और 8 छक्के जड़े। इस अर्धशतकीय पारी के दौरान उन्होंने कुछ खास रिकॉर्ड बनाए।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 23, 2025 • 08:14 AM

केएल राहुल को पछाड़ा

Trending

अभिषेक ने इस पारी में 20 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके साथ ही वह इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 इंटरनेशनल में बतौर भारतीय सबसे तेज अर्धशतक जड़ने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने केएल राहुल को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 2018 में मैनचेस्टर में 27 गेंदों में अर्धशतक जड़ा था। 

इंग्लैंड के खिलाफ बतौर भारतीय सबसे तेज T20I अर्धशतक

12 युवराज सिंह डरबन 2007

20 अभिषेक शर्मा कोलकाता 2025

27 केएल राहुल मैनचेस्टर 2018

युवराज सिंह का रिकॉर्ड तोड़ा

अभिषेक भारत के पहले खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ एक टी-20 इंटरनेशनल मैच में 8 या उसस ज्यादा छक्के जड़े हैं। इस लिस्ट में उन्होंने युवराज सिंह को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 2007 में 7 छक्के जड़े थे। 

विराट कोहली से आगे निकले

भारत के लिए 200 या उससे ज्यादा की स्ट्राईक रेट से सबसे ज्यादा  पचास प्लस पारी खेलने के मामले में अभिषेक संयुक्त रूप  से यशस्यी जायसवाल के साथ चौथे नंबर पर काबिज हो गए हैं। उन्होंने तीसरी बार यह कमाल किया है।  इस लिस्ट में उन्होंने विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन और तिलक वर्मा को पीछे छोड़ा है। इन सभी ने 2-2 बार यह कारनामा किया है। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

गौरतलब है कि इस मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद इंग्लैंड 20 ओवर में 132 रनों पर ऑलआउट हो गई। इसके जवाब में भारत ने 12.5 ओवर में 3 विकेट गवाकर ही जीत हासिल कर ली। 

Advertisement

Advertisement