Abhishek Sharma Record: भारतीय टीम के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज़ अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने बीते रविवार, 21 सितंबर को एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के सुपर-4 के दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान (IND vs PAK) के खिलाफ 38 गेंदों पर 74 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेलते हुए इतिहास रच दिया। गौरतलब है कि इसी के साथ उन्होंने टीम इंडिया के पूर्व टी20 कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा है।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, इस मुकाबले में अभिषेक शर्मा ने पाकिस्तानी गेंदबाज़ों की कुटाई करके अपनी इनिंग में 5 छक्के जड़े जिसके साथ ही अब वो टी20 एशिया कप में रोहित शर्मा के रिकॉर्ड की बराबरी करते हुए सयुंक्त रूप से भारत के लिए सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। जान लें कि उन्होंने सिर्फ 4 मैचों में 12 छक्के जड़कर ये कारनामा किया है। वहीं रोहित शर्मा ने इस टूर्नामेंट में देश के लिए 9 मैचों में 12 छक्के जड़े थे।
टी20 एशिया कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले खिलाड़ी