भारतीय टीम के युवा ओपनर अभिषेक शर्मा के लिए साल 2025 अब तक बेहद खास रहा है। उन्होंने इस कैलेंडर ईयर में टी-20 क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है और खुद को भारत के सबसे भरोसेमंद टॉप-ऑर्डर बल्लेबाज़ों में शामिल कर लिया है। साल 2025 में खेले गए 20 टी-20I मैचों में अभिषेक ने 195 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 825 रन बनाए हैं, जो किसी भी ओपनर के लिए असाधारण आंकड़ा है।
अभिषेक की आक्रामक शुरुआतों ने भारतीय टीम को कई अहम मुकाबलों में जीत दिलाने में अहम योगदान दिया। उनकी तेज़ बल्लेबाज़ी की बदौलत भारत ने एशिया कप 2025 का खिताब जीता, जहां फाइनल में पाकिस्तान को हराया गया। इसके अलावा, भारत ने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीमों के खिलाफ टी-20I सीरीज़ भी अपने नाम की। अब टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज़ जीतने के बेहद करीब है।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के साथ-साथ अभिषेक शर्मा ने आईपीएल और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT) में भी अपनी शानदार फॉर्म बरकरार रखी है। साल 2025 में अब तक उन्होंने कुल 1567 टी-20 रन बनाए हैं। यही वजह है कि उनका ये साल भारतीय क्रिकेट के इतिहास में खास बन सकता है। हालांकि, इसके लिए उन्हें अहमदाबाद में साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी टी-20 मैच में धमाका करना होगा।