Abhishek Sharma Record: टीम इंडिया का नया स्टार अभिषेक शर्मा लगातार अपने शानदार खेल से सुर्खियों में है। एशिया कप 2025 में उनकी आक्रामक बल्लेबाजी ने न सिर्फ पाकिस्तान के गेंदबाजों की नाक में दम किया बल्कि आईसीसी की टी20 रैंकिंग में भी बड़ा धमाका कर दिया। अब वह विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव जैसे दिग्गजों के रेकॉर्ड के बेहद करीब पहुंच गए हैं। आइए जानते हैं, आखिर किस उपलब्धि से उन्होंने सबका ध्यान खींचा है।
भारत के हेड कोच गौतम गंभीर की अगुवाई में टीम इंडिया ने टी20 क्रिकेट में आक्रामक अंदाज अपनाया है, और इस नई सोच का सबसे बड़ा चेहरा बने हैं अभिषेक शर्मा। बाएं हाथ के इस ओपनर ने पिछले कुछ महीनों में ऐसा खेल दिखाया है जिसने भारतीय क्रिकेट को टी20 में नई पहचान दी है।
एशिया कप 2025 में उनकी ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी जारी है और पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में भी उन्होंने शाहीन अफरीदी को खासा परेशान किया। इस मैच के बाद अभिषेक के अब आईसीसी की टी20 रैंकिंग में 884 रेटिंग पॉइंट्स हो गए हैं, जिसके चलते उन्होंने केएल राहुल (861 पॉइंट्स, 2018 इंग्लैंड टूर) को पीछे छोड़ दिया।