पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने बुधवार (19 फरवरी) को न्यूजीलैंड के खिलाफ कराची के नेशनल स्टेडियम में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और 73 के स्कोर तक ही पाकिस्तान के गेंदबाज़ों ने न्यूजीलैंड के 3 विकेट चटका दिए थे।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला विकेट पाकिस्तान के स्टार स्पिनर अबरार अहमद ने लिया। अबरार ने न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे को क्लीन बोल्ड करके अपनी टीम को एक बड़ा विकेट दिलाया। ये घटना न्यूजीलैंड की पारी के 8वें ओवर में हुई। अबरार अहमद ने स्टंप को निशाना बनाते हुए अच्छी लेंथ पर कैरम बॉल फेंकी। कॉनवे को उम्मीद थी कि ये गेंद टर्न होगी, लेकिन वो डिफेंड करने के प्रयास में बैकफुट पर आ गए।
हालांकि, गेंद उनकी उम्मीद के मुताबिक टर्न नहीं हुई और पिच होने के बाद थोड़ी सीधी रह गई और वो क्लीन बोल्ड हो गए। कीवी ओपनर ने आउट होने से पहले 17 गेंदों में 10 रन बनाए। कॉनवे को बोल्ड करने के बाद अबरार अहमद का जश्न भी देखने लायक था। उनके इस विकेट का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।
Abrar strikes!
— Star Sports (@StarSportsIndia) February 19, 2025
The first wicket of #ChampionsTrophy 2025 & it's Devon Conway who departs!
Start watching FREE on JioHotstar: https://t.co/T07mgtb2xJ#ChampionsTrophyOnJioStar #PAKvNZ LIVE NOW on Star Sports 2 & Sports18-1 & Sports18-Khel! pic.twitter.com/8G6QPjZMFI