Advertisement

ऑस्ट्रेलिया हार की कागार पर,पाक ने हासिल की 603 रनों की बढत

पाक-ऑस्ट्रेलिया दूसरे टेस्ट के चौथे दिन भी पाकिस्तान का दबदबा रहा। उसने कंगारु टीम पर 603 रनों

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma February 10, 2015 • 06:32 AM
Pakistan vs Australia
Pakistan vs Australia ()
Advertisement

अबुधाबी,02 नवंबर (हि.स.) । पाक-ऑस्ट्रेलिया दूसरे टेस्ट के चौथे दिन भी पाकिस्तान का दबदबा रहा। उसने कंगारु टीम पर 603 रनों की बढत हासिल कर ली है जिसमेंA नाबाद अजहर अली(100) और मिसबाह उल हक(101) के शतकों का बड़ा योगदान रहा। वहीं दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने चार महत्वपूर्ण विकेट गवाकर 143 रन पर थी।

ऑस्ट्रेलियाई टीम को करारी हार टालने के लिए खेल के अंतिम दिन अभी 460 रन और बनाने हैं जबकि उसके पास सिर्फ 6 विकेट शेष हैं। क्रीज पर स्टीवन स्मिथ (38) और मिचेल मॉर्श (26) खेल रहे हैं और दोनों के बीच 42 रनों की साझेदारी हो चुकी है।

Trending


पाकिस्तान ने पहली पारी में युनूस खान (213) के अलावा कप्‍तान अजहर अली (109) और मिस्बाह उल हक (नाबाद 101) की खेली गई शतकीय पारियों के दम पर 6 विकेट पर570 रन बनाकर अपनी पारी घोषित कर दी थी। जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 261 रनों पर सिमट गई।

पाकिस्तान ने कंगारू टीम को फॉलोआन नहीं खेलाया और अपनी दूसरी पारी खेलनी शुरू की। इस पारी में 2 शतक लगे जिससे पाक टीम ने 3 विकेट पर अपनी दूसरी पारी 293 रनों पर घोषित कर दी। इस तरह से पाक ने ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 603 रनों का विशाल लक्ष्य रखा।

हिन्दुस्थान समाचार/धीरेन्द्र


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS