शनिवार, 19 अक्टूबर को एसीसी टी20 इमर्जिंग टीम्स एशिया कप के चौथे मैच में इंडिया A ने अंशुल कंबोज (Anshul Kamboj) की शानदार गेंदबाजी और बेहतरीन फील्डिंग के दम पर पाकिस्तान A को 7 रन से से हरा दिया। यह मैच अल अमेरात क्रिकेट ग्राउंड (मिनिस्ट्री टर्फ 1) में खेला जा रहा है।
इंडिया A ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 183 रन का स्कोर बनाया। कप्तान तिलक वर्मा ने सबसे ज्यादा रन बनाये। उन्होंने 35 गेंद में 2 चौको और 2 छक्कों की मदद से 44 रन की पारी खेली। प्रभसिमरन सिंह ने 19 गेंद में 3 चौको और 3 छक्कों की मदद से 36 रन की पारी खेली। अभिषेक शर्मा ने 22 गेंद में 5 चौको और 2 छक्कों की मदद से 35 रन की पारी खेली।
प्रभसिमरन और अभिषेक ने पहले विकेट के लिए 68(37) रन की साझेदारी करते हुए टीम को शानदार शुरुआत दी। नेहल वढेरा ने 22 गेंद में 2 चौके और एक छक्के की मदद से 25 रन का योगदान दिया। रमनदीप सिंह ने 11 गेंद में एक चौके और एक छक्के की मदद से 17 रन बनाये। तिलक और रमनदीप ने 5वें विकेट के लिए 43(22) रन जोड़े। पाकिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा 2 विकेट सुफियान मुकीम ने हासिल किये। एक-एक विकेट मोहम्मद इमरान, जमान खान, अराफात मिन्हास और कासिम अकरम लेने में सफल रहे।