Advertisement
Advertisement
Advertisement

दीपक चाहर एशिया कप 2022 से हुए बाहर, राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाज कुलदीप सेन को किया गया टीम इंडिया में शामिल: रिपोर्ट

यूएई में 27 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप 2022 से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma August 25, 2022 • 16:23 PM
दीपक चाहर एशिया कप 2022 से हुए बाहर, राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाज कुलदीप सेन को किया गया टीम इंडिया मे
दीपक चाहर एशिया कप 2022 से हुए बाहर, राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाज कुलदीप सेन को किया गया टीम इंडिया मे (Image Source: BCCI)
Advertisement

यूएई में 27 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप 2022 से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। तेज गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। बता दें चाहर को स्टैंड बाय खिलाड़ी के तौर पर टीम में शामिल किया गया था। हालांकि इसे लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। 

Also Read: Asia Cup 2022 Scorecard

Trending


चाहर की जगह तेज गेंदबाज कुलदीप सेन (Kuldeep Sen) को मौका मिला है, जो बतौर नेट गेंदबाज टीम इंडिया के साथ यूएई में मौजूद हैं। सेन आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की टीम के लिए खेलते हैं और घरेलू क्रिकेट में मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हैं।    

कुलदीप के कोच एरिल एंथनी ने दैनिक भास्कर से बातचीत में कहा, " चाहर चोट के कारण टूर्नामेंट (एशिया कप) से बाहर हो गए हैं और उनकी जगह कुलदीप को टीम में शामिल किया गया है। 

कुलदीप के भाई जगदीप सेन ने कहा कि बीसीसीआई के चीफ सिलेक्टर चेतन शर्मा ने 22 अगस्त को कॉल कर के कुलदीप को उसके सिलेक्शन की जानकारी दी थी।  

चाहर चोट के कारण फरवरी 2022 से इंटरनेशनल क्रिकेट से बाहर चल रहे थे। जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज से उन्होंने टीम इंडिया में वापसी की और अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया।

बता दें कि कुलदीप को राजस्थान रॉयल्स की टीम ने आईपीएल मेगा ऑक्शन में 20 लाख रुपये में खरीदा था। उन्होंने लगातार 145 प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर काफी प्रभावित किया किया।  


Cricket Scorecard

Advertisement