Advertisement
Advertisement
Advertisement

टेलर के मुताबिक इस सीरीज से न्यूजीलैंड को होगा WTC फाइनल में बड़ा फायदा, देखें टीम इंडिया पर खिलाड़ी का बयान

न्यूजीलैंड के बल्लेबाज रॉस टेलर का कहना है कि भारत के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल मुकाबले से पहले इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने से कीवी टीम को फायदा होगा। न्यूजीलैंड को भारत के खिलाफ 18 जून...

IANS News
By IANS News May 24, 2021 • 22:32 PM
Cricket Image for According To Ross Taylor New Zealand Will Have A Big Advantage In The Wtc Finals F
Cricket Image for According To Ross Taylor New Zealand Will Have A Big Advantage In The Wtc Finals F (Ross Taylor (Image Source: Google))
Advertisement

न्यूजीलैंड के बल्लेबाज रॉस टेलर का कहना है कि भारत के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल मुकाबले से पहले इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने से कीवी टीम को फायदा होगा।

न्यूजीलैंड को भारत के खिलाफ 18 जून से डब्ल्यूटीसी का फाइनल मुकाबला खेलना है। इससे पहले कीवी टीम को दो जून से इंग्लैंड के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है।

Trending


टेलर ने कहा, "मैं झूठ नहीं बोलूंगा कि मैं डब्ल्यूटीसी फाइनल के बारे में नहीं सोच रहा। लेकिन मैं इंग्लैंड के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले इसकी बेहतर तैयारी के बारे में नहीं सोच रहा हूं।"

उन्होंने कहा, "दो टेस्ट खेलने से हमें थोड़ा फायदा है लेकिन भारतीय टीम लंबे समय से नंबर-1 टीम बनी हुई है और इंग्लैंड में उन्होंने काफी सफलता हासिल की है।"

37 वर्षीय बल्लेबाज ने हालांकि कहा कि भारत को आईपीएल से फायदा पहुंचेगा। टेलर ने कहा, "भारत में दुर्भाग्य से आईपीएल जल्द खत्म हो गया। अगर आईपीएल चलता रहता तो भारत के पास तैयारियों के लिए कम समय रहता लेकिन अब वह तैयारियां कर पाएंगे।"

उन्होंने कहा, "मेरा मानना है कि उम्र एक नंबर है और जब तक आप इसका आनंद लेंगे, आपको लगेगा कि आप बेहतर कर सकते हैं और टीम के लिए योगदान दे सकते हैं।"


Cricket Scorecard

Advertisement