इंंग्लैंड के खिलाफ करो या मरो वाले दूसरे टी-20 में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 179 रनों का लक्ष्य मिला है। इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ों ने पहले मैच के मुकाबले बेहतर गेंदबाज़ी की और खासकर एडम ज़ैम्पा ने इस मैच में भी महफिल लूट ली। जैम्पा ने अपने 3 ओवर में 26 रन दिए और 2 बड़े विकेट लिए।
इन दो में से एक विकेट था इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स का, जो ज़ैम्पा के खिलाफ बड़ा शॉट लगाने की कोशिश कर रहे थे लेकिन पूरी तरह से गच्चा खा गए और क्लीन बोल्ड हो गए। बोल्ड होने के बाद स्टोक्स का चेहरा पूरी कहानी बयां कर रहा था। इस विकेट का वीडियो सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हो रहा है और फैंस इसे काफी पसंद भी कर रहे हैं।
वहीं, अगर इस मैच की बात करें तो इंग्लैंड ने अपने चार विकेट जल्दी गंवा दिए थे और ऐसा लग रहा था कि इंग्लिश टीम 150 से पहले ही निपट जाएगी लेकिन तभी डेविड मलान और मोईन अली की जोड़ी ने 92 रनों की साझेदारी की और इंग्लैंड को वापस मैच में ला खड़ा किया। इन दोनों की शानदार बल्लेबाज़ी के चलते ही इंग्लिश टीम 178 तक पहुंचने में सफल रही।
— Ayush Dwivedi (@aayushhh03) October 12, 2022