Brett Lee (© IANS)
नई दिल्ली, 9 मई (CRICKETNMORE)| दो बार के वर्ल्ड चैम्पियन तेज गेंदबाज ब्रेट ली का मानना है कि मौजूदा विजेता ऑस्ट्रेलिया में इतना दम है कि वह इंग्लैंड एंड वेल्स में होने वाले वर्ल्ड कप में काफी दूर तक जा सके।
यहां के कार्यक्रम से इतर ली ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि झाए रिचर्डसन की चोट एरॉन फिंच की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए चिंता का विषय नहीं है क्योंकि स्टीवन स्मिथ और डेविड वार्नर केआने से टीम को मजबूती मिली है।
ली ने कहा, "वह जितनी दूर जाना चाहें जा सकते हैं। वह अच्छी टीम हैं। झाए रिचर्डसन को चोट लगी है और वह वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं, लेकिन केन रिचर्डसन टीम में आए हैं। देखिए वर्ल्ड कप में जो भी टीम जाती है वो पूरी तरह से तैयार रहती है। यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप इंग्लैंड की विकेटों के साथ कितनी जल्दी ढ़लते हो।"