Advertisement

भारत के खिलाफ शतक कैरियर की सर्वश्रेष्ठ पारी : डेविड वॉर्नर

मटेस्ट में 145 रन की पारी उनकी कैरियर की सर्वश्रेष्ठ पारी है और जिंदगी भर वह इसे याद

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma February 05, 2015 • 09:10 AM
David Warner
David Warner ()
Advertisement

एडिलेड/ नई दिल्‍ली,09 दिसम्बर (हि.स.) । मटेस्ट में 145 रन की पारी उनकी कैरियर की सर्वश्रेष्ठ पारी है और जिंदगी भर वह इसे याद रखेंगे। वॉर्नर के दसवें टेस्ट शतक की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन छह विकेट पर 354 रन बनाये।

वॉर्नर ने पहले दिन के खेल के बाद कहा, ‘‘ यह मेरे कैरियर की सर्वश्रेष्ठ पारी है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ उम्मीद है कि मैं भविष्य में कुछ और शतक जमा सकूंगा लेकिन यह पारी पूरी जिंदगी मेरे साथ रहेगी। पूरी पारी के दौरान मुझे लगता रहा कि मेरा दोस्त (ह्यूज) दूसरे छोर पर मेरे साथ है, पहली गेंद से।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे पता है कि वह दूसरे छोर पर हंस रहा होगा। वह दुनिया भर से मिल रहे प्यार और संदेशों पर हैरान होगा और उसे इस पर यकीन नहीं हो रहा होगा।’’

Trending


उन्होंने कहा कि उन्होंने शुरू में सोचा था कि शतक का जश्न नहीं मनायेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘ मैने सोचा कि शतक का जश्न नहीं मनाऊंगा लेकिन ह्यूज को मैं जानता था और वह चाहता होगा कि मैं जश्न मनाऊं। माइकल (क्लार्क) दूसरे छोर पर था और उसने कहा कि ह्यूज को मुझ पर गर्व होगा। वह जब नाबाद 37 रन पर था तब उसने भी अपना बल्ला ऊपर उठाया था। उम्मीद है कि माइकल कल आकर बाकी के रन बनायेगा।’’ अपनी पारी के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘ हो सकता था कि मैं यह टेस्ट नहीं खेलता। शुक्रवार को नेट पर पहले अभ्यास सत्र में मेरा मन नहीं लग रहा था। बाद मैं मैने कुछ अभ्यास किया। मैं जज्बात पर काबू पाने की कोशिश में था।’’

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS