एडिलेड/नई दिल्ली, 10 दिसम्बर (हि.स.)। एडिलेड ओवल मैदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन की समाप्ति पर ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट के नुकसान पर 517 रन बना लिए हैं। क्रीज पर शतक बनाकर स्टीवन स्मिथ (162) और मिचेल जॉनसन (0) मौजूद हैं। मैच का दूसरा दिन बारिश के कारण तीन बार रोका गया और अंत में खराब लाइट के कारण मैच को जल्दी समाप्त करने की घोषण कर दी गई।
मैच के पहले दिन मेजबान कप्तान क्लार्क 60 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट लौटे थे। टीम की स्थिति बिगड़ती देख वे दोबारा बल्लेबाजी के लिए उतरे और स्टीवन स्मिथ के साथ मिलकर सातवें विकेट के लिए 163 रन जोड़े। जिसमें क्लार्क के 68 और स्मिथ के 90 रन शामिल हैं। क्लार्क को करन शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के 517 रनों के स्कोर पर आउट किया। उनका कैच गली में चेतेश्वर पुजारा ने पकड़ा।
क्लार्क ने करियर का 28वां शतक लगाया। उन्होंने सर्वाधिक टेस्ट शतक के मामले में पूर्व ऑस्ट्रेलिया दिग्गज एलन बॉर्डर और दक्षिण अफ्रीका के स्टार ग्रीम स्मिथ के रिकॉर्ड को पीछे कर दिया। बॉर्डर और स्मिथ के खाते में 27 शतक दर्ज हैं।