Advertisement

6,6,6,1,6,6: आदिल राशिद के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, 1 ओवर में लुटाए हैं 31 रन

इंग्लैंड के स्पिनर आदिल राशिद ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में एक ओवर में 31 रन लुटाए जिसके साथ ही अब उनके नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।

Advertisement
6,6,6,1,6,6: आदिल राशिद के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, 1 ओवर में लुटाए हैं 31 रन
6,6,6,1,6,6: आदिल राशिद के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, 1 ओवर में लुटाए हैं 31 रन (Adil Rashid)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Jun 09, 2025 • 10:53 AM

Adil Rashid Unwanted Record: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज स्पिनर आदिल राशिद (Adil Rashid) ने बीते रविवार, 08 जून को काउंटी ग्राउंड, ब्रिस्टल में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने कोटे के 4 ओवर में 1 विकेट हासिल करते हुए 59 रन लुटाए जिसके साथ ही अब उनके नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
June 09, 2025 • 10:53 AM

जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, इस मुकाबले में वेस्टइंडीज की इनिंग के दौरान आदिल राशिद 19वां ओवर करने आए थे जिसमें रोमारियो शेफर्ड और जेसन होल्डर ने मिलकर 5 छक्के जड़े और उन्हें 31 रन ठोक दिए। इसी के साथ अब आदिल राशिद इंग्लैंड के लिए टी20 इंटरनेशनल में दूसरा सबसे महंगा ओवर डालने वाले गेंदबाज़ बन गए हैं।

इस शर्मनाक रिकॉर्ड लिस्ट में सबसे ऊपर स्टुअर्ट ब्रॉड का नाम दर्ज है जिन्होंने साल 2007 में भारत के महान बल्लेबाज़ युवराज सिंह के सामने गेंदबाज़ी करते हुए एक ओवर में 6 छक्के खाकर पूरे 36 रन लुटाए थे।

बात करें अगर इस मुकाबले के नतीजे की तो ब्रिस्टल में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया था जिसके बाद वेस्टइंडीज ने जॉनसन चार्ल्स (47), शाई होप (49), रोवमैन पॉवेल (34), और जेसन होल्डर (29*) की पारियों के दम पर 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 196 रन बनाए।

Also Read: LIVE Cricket Score

इसके जवाब में इंग्लैंड के लिए जोस बटलर (47), हैरी ब्रूक (34), बेन डकेट (30), टॉम बैंटन (30*) और जैकब बेथल (26) ने शानदार पारी खेली और इंग्लैंड ने 18.3 ओवर में 197 रनों का लक्ष्य हासिल करके 4 विकेट से जीत हासिल की। इस टी20 सीरीज में अब इंग्लैंड ने 2-0 की बढ़त बना ली है।

Advertisement
Advertisement