Adil Rashid Unwanted Record: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज स्पिनर आदिल राशिद (Adil Rashid) ने बीते रविवार, 08 जून को काउंटी ग्राउंड, ब्रिस्टल में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने कोटे के 4 ओवर में 1 विकेट हासिल करते हुए 59 रन लुटाए जिसके साथ ही अब उनके नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, इस मुकाबले में वेस्टइंडीज की इनिंग के दौरान आदिल राशिद 19वां ओवर करने आए थे जिसमें रोमारियो शेफर्ड और जेसन होल्डर ने मिलकर 5 छक्के जड़े और उन्हें 31 रन ठोक दिए। इसी के साथ अब आदिल राशिद इंग्लैंड के लिए टी20 इंटरनेशनल में दूसरा सबसे महंगा ओवर डालने वाले गेंदबाज़ बन गए हैं।
इस शर्मनाक रिकॉर्ड लिस्ट में सबसे ऊपर स्टुअर्ट ब्रॉड का नाम दर्ज है जिन्होंने साल 2007 में भारत के महान बल्लेबाज़ युवराज सिंह के सामने गेंदबाज़ी करते हुए एक ओवर में 6 छक्के खाकर पूरे 36 रन लुटाए थे।
Holder & Shepherd go BIGGGGG!! - massive sixes in one brutal over! #ENGvWI #SonyLIV pic.twitter.com/7upGAx9qUJ
— Sony LIV (@SonyLIV) June 8, 2025