कप्तान इयोन मॉर्गन की विस्फोटक पारी, इंग्लैंड ने खड़ा किया 397 रनों का अंबार
18 जून। इंग्लिश कप्तान इयोन मॉर्गन की 71 गेंद पर 148 रन की तूफानी पारी के दन पर इंग्लैंड ने 50 ओवर में रन बनाए। इयोन मॉर्गन ने अपनी 148 रन की विस्फोटक पारी में 17 छक्के जमाए तो वर्ल्ड कप में
18 जून। इंग्लिश कप्तान इयोन मॉर्गन की 71 गेंद पर 148 रन की तूफानी पारी के दन पर इंग्लैंड ने 50 ओवर में रन बनाए। इयोन मॉर्गन ने अपनी 148 रन की विस्फोटक पारी में 17 छक्के जमाए तो वर्ल्ड कप में किसी एक पारी में जमाया गया सबसे ज्यादा छक्कों का रिकॉर्ड है।
आपको बता दें कि इंग्लैंड के द्वारा बनाया गया यह स्कोर वर्ल्ड कप के इतिहास में बनाया गया इंग्लैंड टीम का सबसे बड़ा स्कोर है।
Trending
मॉर्गन के अलावा जो रूट ने 88 रनों की पारी खेली। जो रूट और मॉर्गन ने 189 रन की पार्टनरशिप तीसरे विकेट के लिए करके अफगानिस्तान गेंदबाजों की जमकर धुनाई की।
मॉर्गन और जो रूट की तूफानी पारी के दम पर इंग्लैंड रन बना पाने में सफल रहे। इन दो बल्लेबाजों के अलावा जॉनी बेयरस्टो ने 90 रनों की धमाकेदार पारी खेली।
आखिर में मोईन अली ने 9 गेंद पर तेजी से 31 रन बनाकर टीम के स्कोर को 397 रन पर पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।
अफगानिस्तान की ओर से गुलबदीन नैब ने 3 विकेट चटकाए तो वहीं दौलत जादरान ने भी 3 विकेट चटकाए। अफगानिस्तान की ओर से सबसे निराशा करने वाली बात रही कि दिग्गज राशिद खान ने अपने 10 ओवर में 110 रन खर्च करा दिए।