रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने तूफानी शतक जड़कर मचाया कहर, ऐसा रिकॉर्ड बनाने वाले अफगानिस्तान के पहले क्रिकेटर बने
अफगानिस्तान के युवा सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच में शतक जड़ते हुए इतिहास रच दिया।
अफगानिस्तान के युवा सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज़ (Rahmanullah Gurbaz) ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच में शतक जड़ते हुए इतिहास रच दिया। ये उनके वनडे करियर का सातवां शतक है। इसी के साथ वो अफगानिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए। उन्होंने मोहम्मद शहजाद (6) को पीछे छोड़ दिया है।
उन्होंने अफगानिस्तान के लिए खेले 42वें वनडे में सातवां शतक 107 गेंद में पूरा किया। उन्होंने शतक का सेलिब्रेशन मनाने के लिए अपना बल्ला हवा में छोड़ दिया। हालांकि वो शतक लगाने के बाद ज्यादा देर क्रीज पर टिक नहीं पाए और 110 गेंद में 10 चौको और 3 छक्कों की मदद से 105 रन बनाकर आउट हो गए। इसके अलावा गुरबाज़ साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे शतक बनाने वाले सबसे कम उम्र के तीसरे खिलाड़ी बन गए है।
Trending
Century No 7 in ODI Cricket for Rahmanullah Gurbaz
— Zaid (krxsiaesthetics) (@KnightRidersfam) September 20, 2024
Well Played, Jaani
pic.twitter.com/NaDYWezBN8
अफगानिस्तान के लिए वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी
रहमानुल्लाह गुरबाज़ - 7
मोहम्मद शहजाद- 6
इब्राहीम जादरान- 5
रहमत शाह- 5
Youngest players to score ODI centuries against South Africa :-
— Rhitankar Bandyopadhyay (@rhitankar8616) September 20, 2024
22y 4d - Ahmed Shehzad in 2013
22y 167d - Kane Williamson in 2013
22y 297d - Rahmanullah Gurbaz today#AFGvSA
साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे शतक बनाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी
22 साल 4 दिन - अहमद शहजाद, 2013
22 साल 167 दिन - केन विलियमसन, 2013
22 साल 297 दिन- रहमानुल्लाह गुरबाज़
साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे मैच के लिए अफगानिस्तान की प्लेइंग इलेवन: रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), रियाज़ हसन, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरज़ई, मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल, राशिद खान, नांगेयालिया खारोटे, अल्लाह गजनफर, फजलहक फारूकी।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन: रीज़ा हेंड्रिक्स, टोनी डी जॉर्जी, टेम्बा बावुमा (कप्तान), एडेन मार्करम, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरिन (विकेटकीपर), वियान मुल्डर, ब्योर्न फोर्टुइन, नांद्रे बर्गर, नकाबा पीटर, लुंगी एनगिडी।