अफगानिस्तान के युवा सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज़ (Rahmanullah Gurbaz) ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच में शतक जड़ते हुए इतिहास रच दिया। ये उनके वनडे करियर का सातवां शतक है। इसी के साथ वो अफगानिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए। उन्होंने मोहम्मद शहजाद (6) को पीछे छोड़ दिया है।
उन्होंने अफगानिस्तान के लिए खेले 42वें वनडे में सातवां शतक 107 गेंद में पूरा किया। उन्होंने शतक का सेलिब्रेशन मनाने के लिए अपना बल्ला हवा में छोड़ दिया। हालांकि वो शतक लगाने के बाद ज्यादा देर क्रीज पर टिक नहीं पाए और 110 गेंद में 10 चौको और 3 छक्कों की मदद से 105 रन बनाकर आउट हो गए। इसके अलावा गुरबाज़ साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे शतक बनाने वाले सबसे कम उम्र के तीसरे खिलाड़ी बन गए है।
Century No 7 in ODI Cricket for Rahmanullah Gurbaz
— Zaid (krxsiaesthetics) (@KnightRidersfam) September 20, 2024
Well Played, Jaani
pic.twitter.com/NaDYWezBN8
अफगानिस्तान के लिए वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी