अफगानिस्तान ने एशिया कप 2025 के लिए अपनी 17 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है। इस टीम का कप्तान राशिद खान को बनाया गया है जबकि नवीन उल हक की टीम में वापसी हुई है। तेज़ गेंदबाज़ नवीन-उल-हक दिसंबर 2024 में अपने देश के लिए आखिरी बार खेलने के बाद वापसी के लिए तैयार हैं। उन्होंने वनडे से संन्यास ले लिया है और अफ़ग़ानिस्तान ने इस साल ज़्यादातर 50 ओवरों के प्रारूप में खेला है।
एशिया कप 9 से 28 सितंबर तक खेला जाएगा और इसमें एशिया की 8 टीमें आपस में भिड़ती हुई नजर आएंगी। ये टूर्नामेंट टी-20 फॉर्मैट में खेला जाना है जबकि अफ़ग़ानिस्तान ने इस साल टी-20 क्रिकेट नहीं खेला है, उन्होंने आखिरी सीरीज़ दिसंबर 2024 में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ थी। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि फॉर्मैट से इतना समय दूर रहने के बाद ये टीम कैसे वापसी करती है।
चयनकर्ताओं ने एशिया कप के लिए तीन रिज़र्व खिलाड़ियों के नाम भी चुने हैं, जिन्हें 17 सदस्यीय टीम में से किसी के चोटिल होने पर शामिल किया जाएगा। वफ़ीउल्लाह तरखिल, नांग्याल खरोटे और अब्दुल्ला अहमदज़ई एशिया कप के लिए स्टैंडबाय खिलाड़ियों में शामिल हैं।