अफ़गानिस्तान ने ज़िम्बाब्वे दौरे पर खेली जाने वाली व्हाइट बॉल सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। इस दौरे पर अफगानिस्तान की टीम तीन टी-20 और इतने ही वनडे मैच खेलेगी, जो 11-21 दिसंबर को हरारे में खेले जाएँगे। इसके बाद दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी जिसके लिए अभी अफगानिस्तान ने टीम का ऐलान नहीं किया है।
होनहार बाएं हाथ के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज़ जुबैद अकबरी को टी-20 टीम में पहली बार शामिल किया गया है। अकबरी ने घरेलू सत्र में कुछ बेहतरीन प्रदर्शन किए और इमर्जिंग एशिया कप में अफ़गानिस्तान की जीत में भी अहम योगदान दिया। इसके अलावा, दरवेश रसूली की भी टीम में वापसी हुई है। उन्होंने इस साल की शुरुआत में ओमान में एसीसी पुरुष टी-20 इमर्जिंग एशिया कप में अफ़गान अब्दालियन लाइनअप को उनके पहले खिताब तक भी पहुंचाया।
हालांकि, अफ़गानिस्तान को इब्राहिम ज़द्रान की कमी खलेगी, जो अभी भी इंग्लैंड में हाल ही में हुई टखने की सर्जरी से उबर रहे हैं। इसके साथ ही फ्रंटलाइन स्पिनर मुजीब-उर-रहमान अपने दाहिने पैर की मोच से पूरी तरह से उबर चुके हैं और उन्हें जिम्बाब्वे दौरे के दौरान टी-20 और वनडे सीरीज दोनों के लिए टीम में शामिल किया गया है।