Advertisement
Advertisement

'मेरे एरिया में बॉल किया तो मैं मारूंगा', IND vs AFG मैच से पहले GURBAZ ने दी इंडियन टीम को वॉर्निंग

IND vs AFG मैच से पहले अफगानिस्तान के विस्फोटक बल्लेबाज़ रहमानुल्लाह गुरबाज़ (Rahmanullah Gurbaz) ने इंडियन बॉलर्स को बड़ी धमकी दे दी है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat June 20, 2024 • 14:42 PM
'मेरे एरिया में बॉल किया तो मैं मारूंगा', IND vs AFG मैच से पहले GURBAZ ने दी इंडियन टीम को वॉर्निंग
'मेरे एरिया में बॉल किया तो मैं मारूंगा', IND vs AFG मैच से पहले GURBAZ ने दी इंडियन टीम को वॉर्निंग (Rahmanullah Gurbaz)
Advertisement

टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में सुपर-8 का तीसरा मुकाबला  भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) के बीच 20 जून (गुरुवार) को केनिंग्सटन ओवल, बारबाडोस में खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले अफगानिस्तान के विस्फोटक बल्लेबाज़ रहमानुल्लाह गुरबाज़ (Rahmanullah Gurbaz) ने इंडियन बॉलर्स को एक धमकी दे दी है।

दरअसल, गुरबाज़ ने ये साफ कर दिया है कि इंडिया-अफगानिस्तान मैच में वो सिर्फ जसप्रीत बुमराह को ही टारगेट नहीं करेंगे, बल्कि जो भी उन्हें उनके एरिया में बॉल डालेगा सभी को मारेंगे। गुरबाज़ ने इंडिया से होने वाली भिड़ंत से पहले ये भी कह दिया है कि अब अफगानिस्तान सिर्फ आईसीसी टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के बारे में नहीं सोचती, बल्कि वो ये जीतना चाहती है।

Trending


ये भी पढ़ें: IND Vs AFG Playing XI: कुलदीप IN सिराज OUT! अफगानिस्तान के खिलाफ ऐसी हो सकती है इंडियन प्लेइंग XI

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)

ये भी पढ़ें: AFG vs IND Dream11 Prediction, T20 WC 2024: रोहित शर्मा या राशिद खान, किसे बनाएं कप्तान? यहां देखें Fantasy Team

अफगानी खिलाड़ी ने आईसीसी के साथ बात करते हुए कहा, 'सच कहूं तो मेरा टारगेट सिर्फ बुमराह नहीं है। मेरा टारगेट सभी बॉलर हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि टीम में पांच बॉलर होते हैं तो उनके साथ खेलना है सिर्फ बुमराह के साथ नहीं। शायद दूसरा बॉलर आएगा तो मुझे आउट कर सकता है, लेकिन अगर मुझे मौका मिला तो मैं उन्हें मारूंगा।'

Also Read: Live Score

गुरबाज़ ने आगे कहा, 'बुमराह हो, सिराज हो, या अर्शदीप अगर मेरे एरिया में बॉल किया तो मैं मारूंगा। या तो वो मुझे आउट करेंगे या मैं मारूंगा।' इतना ही नहीं, इंडिया को चेतावनी देने के बाद गुरबाज़ ने दिल खोला और ये भी कह दिया कि अब अफगानिस्तान की टीम में पहले से काफी बदलाव हो चुका है। गुरबाज़ ने साफ कर दिया है कि पहले टीम का माइंडसेट रहता था कि आईसीसी इवेंट में हिस्सा लेना है, लेकिन अब टीम का माइंडसेट आईसीसी इवेंट जीतना है।

Advertisement

Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement
Advertisement