AFG vs IRE: अफगानिस्तान ने एकमात्र टेस्ट में आयरलैंड को 7 विकेट से हराया, बनाया ये रिकॉर्ड
देहरादून, 18 मार्च (CRICKETNMORE)| रहमत शाह के 76 और एहसानउल्लाह जनत के नाबाद 65 रनों की बदौलत अफगानिस्तान ने सोमवार को यहां राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आयरलैंड को 7 विकेट से मात देकर टेस्ट क्रिकेट में...
देहरादून, 18 मार्च (CRICKETNMORE)| रहमत शाह के 76 और एहसानउल्लाह जनत के नाबाद 65 रनों की बदौलत अफगानिस्तान ने सोमवार को यहां राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आयरलैंड को 7 विकेट से मात देकर टेस्ट क्रिकेट में अपनी पहली जीत दर्ज की। दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज में एक ही मैच खेला जाना था।
अफगानिस्तान ने जीत के लिए मिले 147 रनों के लक्ष्य को मुकाबले के चौथे दिन तीन विकेट खोकर ही हासिल कर लिया। रहमत शाह को दोनों पारियों में दमदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
Trending
लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान ने अपने तीसरे दिन के स्कोर एक विकेट पर 29 रनों से आगे खेलना शुरू किया। शाह ने दमदार बल्लेबाजी की और एहसानउल्लाह के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 139 रन जोड़े।
जेम्स कैमरोन-डोऊ ने शाह को 144 के कुल योग पर पवेलियन भेजा, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। अफगानिस्तान का तीसरा विकेट मोहम्मद नबी के रूप में गिरा जो एक रन बनाकर रन आउट हो गए।
आयरलैंड के लिए डोऊ के अलावा एंडी मैकब्रायन ने एक विकेट मिला। दोनों टीमों का यह अब तक का दूसरा टेस्ट मैच था।
Number of matches to first Test win:
— ICC (@ICC) March 18, 2019
1 Australia
2 England
2 Pakistan
2 Afghanistan
6 West Indies
11 Zimbabwe
12 South Africa
14 Sri Lanka
25 India
35 Bangladesh
45 New Zealand#howzstat #AFGvIRE pic.twitter.com/rEiATttrd2