3rd ODI: अफगानी गेंदबाजों के आगे 76 रन के अंदर गिरे नीदरलैंड के 10 विकेट, ये 2 खिलाड़ी बने जीत के हीरो
3rd ODI: अफगानी गेंदबाजों के आगे 76 रन के अंदर गिरे नीदरलैंड के 10 विकेट, ये 2 खिलाड़ी बने जीत के हीरो
नजीबुल्लाह जादरान (Najibullah Zadran) के शानदार अर्धशतक और कैस अहमद (Qais Ahmad) की गेंदबाजी के दम पर अफगानिस्तान ने दोहा में खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे में नीदरलैंड को 75 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही अफगानिस्तान ने सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली। अफगानिस्तान के 254 रनों के जवाब में नीदरलैंड 42.4 ओवरों में 179 रनों पर ऑलआउट हो गई।
Trending
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान को 22 रन के कुल स्कोर पर रहमानुल्लाह गुरबाज (8) के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद रियाज़ हुसैन (75 गेंदों में 50 रन) और रहमत शाह (81 गेंदों में 48 रन) ने मिलकर दूसरे विकेट 86 रनों की साझेदारी की। इसके बाद कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी (28) ने नजीबुल्लाह के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 73 रन जोड़े।
नजीबुल्लाह ने 59 गेंदों में आठ चौकों और तीन छक्कों की मदद से 71 रनों की पारी खेली, जिसकी बदौलत अफगानिस्तान ने निर्धारित 50 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 254 रन बनाए। इसमें वह 5 पेनल्टी रन भी शामिल थे जो पारी के 31वें ओवर बॉल टेम्परिंग के चलते अफगानिस्तान को मिले।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदलरैंड की शुरूआत शानदार रही और स्कॉट एडवर्ड्स और कॉलिन एकरमैन ने मिलकर पहले विकेट के लिए 103 रनों की साझेदारी की। लेकिन इसके बाद पारी लड़खड़ा गई औऱ 76 रनों के अंदर 10 विकेट गिर गए। एडवर्ड्स ने 74 गेंदों में पांच चौकों और एक छक्के की मदद से 54 रन और एकरमैन ने 96 गेंदों में सात चौकों औऱ दो छक्कों की मदद से 81 रनों की पारी खेली। टीम के 8 बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके।
Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज
अफगानिस्तान के लिए कैस अहमद ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए, इसके अलावा राशिद खान ने दो विकेट,फजलहक फारूकी, मुजीब उर रहमान,फरीद अहमद मलिक और अज़मतुल्लाह ओमरज़ई ने एक-एक विकेट हासिल किया।