3rd ODI: अफगानी गेंदबाजों के आगे 76 रन के अंदर गिरे नीदरलैंड के 10 विकेट, ये 2 खिलाड़ी बने जीत के ही (Image Source: Google)
नजीबुल्लाह जादरान (Najibullah Zadran) के शानदार अर्धशतक और कैस अहमद (Qais Ahmad) की गेंदबाजी के दम पर अफगानिस्तान ने दोहा में खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे में नीदरलैंड को 75 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही अफगानिस्तान ने सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली। अफगानिस्तान के 254 रनों के जवाब में नीदरलैंड 42.4 ओवरों में 179 रनों पर ऑलआउट हो गई।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान को 22 रन के कुल स्कोर पर रहमानुल्लाह गुरबाज (8) के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद रियाज़ हुसैन (75 गेंदों में 50 रन) और रहमत शाह (81 गेंदों में 48 रन) ने मिलकर दूसरे विकेट 86 रनों की साझेदारी की। इसके बाद कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी (28) ने नजीबुल्लाह के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 73 रन जोड़े।